Sony Bravia 2 II Series: सोनी ने नए गूगल टीवी लॉन्च कर एलजी और सैमसंग पर छोड़ दिया तीर, टीवी सब कुछ दिखाएगा 4K में, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

कृतार्थ सरदाना। जापानी कंपनी सोनी (Sony) ने भारत में अपनी नई Sony Bravia 2 II सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज से कंपनी ने 43, 50, 55, 65 और 75 इंच के स्मार्ट गूगल टीवी (Google Tv) बाज़ार में उपलब्ध रहेंगे। इस नई सीरीज के इन सभी टीवी में 4K Ultra HD LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है जो यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी।

Sony Bravia 2 II Series के फीचर्स

सोनी (Sony) ने इन नए टीवी में X1 पिक्चर प्रोसेसर लगाया है जिससे दर्शकों को पिक्चर में पहले से ज्यादा गहराई मिलेगी। इसके साथ ही टीवी में लाइव कलर टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिससे दर्शकों को टीवी में जीवन जैसे (Lifelike) कलर्स यानि सटीक रंग देखने को मिलेंगे।

Sony Bravia 2 II सीरीज के टीवी में 4K X-Reality PRO फीचर भी दिया गया है जो टीवी में 2K या फुल एचडी कंटेंट को 4K रिजॉल्यूशन के काफी करीब अपग्रेड कर देता है। इसके साथ ही टीवी में Motionflow XR फीचर भी मिलता है जिससे टीवी में फास्ट मूविंग दृश्यें भी शार्प नज़र आते हैं।

इस टीवी में 20W के 2 स्पीकर लगाए गए हैं जो डॉल्बी एटमॉस और DTS X टेक्नोलॉजी से दमदार साउंड प्रदान करते हैं। इसके अलावा सोनी ब्राविया गूगल टीवी में X प्रोटेक्शन प्रो टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो टीवी को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखने का काम करती है। गूगल टीवी (Google) होने के नाते Sony Bravia 2 II सीरीज में गूगल (Google) के विभिन्न फीचर्स भी मिलते हैं। टीवी का रिमोट भी गूगल वॉइस असिस्टेंट (Google Voice Assistant) पर काम करता है।

एलजी और सैमसंग को मिली बड़ी चुनौती

सोनी (Sony) के यह नए टीवी एलजी (LG) और सैमसंग (Samsung) को बड़ी चुनौती देंगे। सैमसंग (Samsung) तो वर्ष 2025 के नए टीवी लॉन्च कर चुका है। लेकिन एलजी (LG) ने अभी तक नए टीवी लॉन्च नहीं किए है।

कीमत और उपलब्धता

Sony Bravia 2 II सीरीज के 43 इंच मॉडल (K-43S25M2) की कीमत 50,990 रुपये, 55 इंच मॉडल K-55S25M2 की कीमत 75,990 रुपये, 65 इंच मॉडल K-65S25M2 की कीमत 97,990 रुपये और 75 इंच मॉडल K-75S25M2 की कीमत 1,45,990 रुपये रखी गई है। यह सभी मॉडल बाज़ार में उपलब्ध हो चुके हैं लेकिन इनके अलावा कुछ और मॉडल भी जल्द बाज़ार में उपलब्ध होंगे। ग्राहक देश भर के सभी सोनी सेंटर के साथ क्रोमा, रिलायंस डिजिटल, ग्रेट ईस्टर्न, और विजय सेल्स जैसे बड़े रिटेल चेन स्टोर पर यह उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 Pro XL Long Term Review: फायर नहीं वाइल्ड फायर है गूगल का यह स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा जो धरती से चांद तक की फोटो भी खींच सकता है

 

Related Articles

Back to top button