Jadugar Samrat Shankar को सेवा भारती का ‘सेवा भूषण सम्मान’, जादू कला के साथ जनकल्याण कार्यों के लिए भी हैं समर्पित

पिछले 50 बरसों से अपने जादू से देश-दुनिया को अभिभूत कर रहे जादूगर शंकर (Jadugar Shankar) को हाल ही में सेवा भारती (Seva Bharati) संस्थान ने अपने प्रतिष्ठित ‘सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया। दिल्ली में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) थे।

जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह-सरकार्यवाह आलोक कुमार (Alok Kumar) और ‘सेवा भारती’ दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल (Ramesh Agrawal) ने जादूगर शंकर (Jadugar Shankar) को उनकी उपलब्धियों की सराहना करने के साथ उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर जादूगर सम्राट शंकर (Jadugar Samrat Shankar) से मुलाक़ात हुई तो वह यह सम्मान पाकर गद गद थे। शंकर (Jadugar Shankar) बताते हैं-‘’मुझे अब तक अनेक सम्मान मिले हैं। लेकिन राष्ट्र सेवा को समर्पित संस्था ‘सेवा भारती’ से सम्मान पाना एक अलग ही खुशी, अलग ही गौरव प्रदान करता है। मेरी कला और राष्ट्र के लिए किए गए सेवा कार्यों के लिए, ‘सेवा भारती’ (Seva Bharati) ने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना, इसके लिए मैं संस्थान के सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ।‘’

देश के नंबर वन जादूगर के रूप में विख्यात हैं

सम्राट शंकर (Jadugar Samrat Shankar) देश के नंबर वन जादूगर के रूप में विख्यात हैं। अब वह 75 बरस को हो चले हैं। लेकिन इस उम्र में भी जहां उनके जादू की स्फूर्ती देखते ही बनती है। वहाँ उनके जादुई करिश्मे देखकर भी आँखें खुली रह जाती हैं। बड़ी बात यह भी है कि जादूगर शंकर (Jadugar Shankar) अपने जादू से तो सभी को अचंभित करते ही हैं। साथ ही देश के लिए किए गए अपने सेवा कार्यों से भी वह सदा प्रभावित करते रहे हैं।

15 हज़ार से अधिक शो कल्याण कार्यों के लिए किए

अभी तक कुल लगभग 28 हज़ार से अधिक शो कर चुके सम्राट शंकर (Jadugar Samrat Shankar) ने अपने 15 हज़ार से अधिक शो तो कल्याण कार्यों के लिए किए हैं। जिसमें प्रधानमंत्री राहत कोश के साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के राहत कोष, रेडक्रॉस और आपदा, भूकंप, अकाल, बाढ़ और कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ भी वह अब तक कितनी ही राशि प्रदान कर चुके हैं।

देश के साथ विदेशों में भी किए शो

देश में तो शंकर (Jadugar Shankar) ने अधिकांश राज्यों में अपने जादुई शो किए ही हैं। फिर इंगलेंड, दुबई, सिंगापुर, नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया सहित कई देशों में भी वह अपने शो कर चुके हैं। यहाँ तक विश्व प्रसिद्द जादूगर फ्रांस हरारे भी सम्राट शंकर के जादू की प्रशंसा कर चुके हैं।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी देख चुके हैं सम्राट शंकर का जादू

भारत में तो देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद पर आसीन शिखर व्यक्ति भी शंकर (Jadugar Shankar) के जादू को देख चुके हैं। जबकि देश के कितने ही राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ अनेक केंद्रीय मंत्री और फिल्म सितारे भी समय समय पर सम्राट शंकर की जमकर प्रशंसा कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का कमाल,जहां सड़क बनाना कठिन था वहां बना दिया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, नए साल में होगा उद्घाटन

Related Articles

Back to top button