वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना को ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड

सुप्रसिद्ध पत्रकार, संपादक, कवि और फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना को राजधानी में ताज रत्न इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान लेखन, पत्रकारिता और साहित्य जगत में किए गए असाधारण योगदान के लिए, श्रीहरिदास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री राधाप्रसाद देव जू महाराज और महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने प्रदान किया।
नई दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरेडियन में आयोजित इस समारोह का आयोजन मन्नतें फाउंडेशन ने किया था।
संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ विजय किशोर बंसल और अध्यक्ष गौरव धवन के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में एक मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रमुख न्यूज चैनल्स के पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
आगरा के प्रधान आयकर आयुक्त अनुपम कांत गर्ग, प्रसिद्द दैनिक स्वदेश के आगरा संस्करण के संपादक मधुकर चतुर्वेदी, थाई बॉक्सिंग अध्यक्ष आराधना सिंह सोलंकी और दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय चौधरी सहित समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।