Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार ॐ नमः शिवाय के मंत्र से गूंज उठा झंडेवाला मंदिर, भोलेनाथ का रूद्राभिषेक करने के लिए लगा भक्तों का तांता

कृतार्थ सरदाना। सावन मास के पहले सोमवार को देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हुए हैं।
दिल्ली के प्राचीन झंडेवाला देवी मंदिर में भी भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया। यहां विषेश रूप से ऊपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन किया जा रहा है। सुबह से भक्तों द्वारा ॐ नमः शिवाय के मंत्र की मंदिर में गूंज सुनाई दे रही है।
प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया जिन्होंने इसकी पहले से बुकिंग की थी। ऊपर नये शिवालय में प्रातः से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ा रहे थे और यह क्रम दिन भर चल रहा है।
सावन मास के पहले सोमवार से अंतिम सोमवार तक प्रति सोमवार गुफा वाले शिवालय में पांच बार रूदराभिषेक किया जा रहा है कयोंकि सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना जाता है। इसलिए सोमवार का सावन में विशेष महत्व है, भगवान शंकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।