सत्येंद्र जैन को मिली चिकित्सा आधार पर जमानत, तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर पड़े थे

दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को चिकित्सा आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी। उन्हें यह राहत तब मिली है जब एक दिन पहले वह चक्कर आने से तिहाड़ जेल के शौचालय में गिर पड़े थे और उन्हें एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

ईडी ने पिछले साल 30 मई को जैन को गिरफ्तार किया था और तब से वह तिहाड़ जेल में बंद थे। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने शुक्रवार को जैन (58) को अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी और 10 जुलाई तक रिकॉर्ड पेश करने को कहा।

ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जैन की एम्स या आरएमएल अस्पताल में डॉक्टरों के एक पैनल से जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल रिपोर्ट में इलाज की जरूरत बताई जाती है तो जांच एजेंसी इसका विरोध नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button