Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग ने किया कमाल, 200 MP के कैमरे के साथ लॉन्च किया सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन, प्री ऑर्डर हुए शुरू

कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 एज (Samsung Galaxy S25 Edge) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की पहली झलक कंपनी ने इसी साल मार्च में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में दिखाई थी। जिसके बाद अब यह फोन बाज़ार में प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है।

फोन के आकर्षित फीचर्स की बात करें तो यह गैलेक्सी एस सीरीज़ (Samsung Galaxy S Series) का अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है जो वजन में मात्र 163 ग्राम का है। इस फोन में 200 MP का मेन वाइड एंगल कैमरा लगाया गया है।

Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स

1 डिजाइन – सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 एज (Samsung Galaxy  S25 Edge) की मोटाई 5.8 एमएम रखी है। इससे ये बेहद पतला स्मार्टफोन तो है ही साथ ही इसका वजन भी सिर्फ 163 ग्राम है जिससे यह बेहद हल्का स्मार्टफोन भी है। कंपनी ने इसके निर्माण में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है जिससे पतले होने के बावजूद यह मजबूत स्मार्टफोन है।

इसके साथ ही मजबूती के लिए फोन के किनारे भी घुमावदार रखे गए हैं। इतना ही नहीं फोन की फ्रंट स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास सिरैमिक 2 से लैस भी बनाया गया है जो स्क्रीन को बेहद मजबूती भी प्रदान करता है।

2 डिस्पले –  सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3120 x 1440 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है। इस फोन में 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

3 कैमरा – सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज (Samsung Galaxy  S25 Edge) में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऑटो फोकस कैमरा लगाया है। फोन का कैमरा AI फीचर्स से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार नाइटोग्राफी मोड कैमरा को नए स्तर पर ले जाता है।

4 प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में क्‍वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) मोबाइल प्लेटफॉर्म है।

5 रैम और स्टोरेज – यह फोन 12 GB रैम, 256 GB स्टोरेज और 12 GB रैम, 512 GB स्टोरेज के साथ पेश हुआ है।

6 बैटरी – इस फोन में 3900 mah की बैटरी लगाई गई है जिसके लिए फोन को 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

AI फीचर्स

गैलेक्सी S25 सीरीज की तरह, गैलेक्‍सी S25 एज (Samsung Galaxy  S25 Edge) में एआई एजेंट्स को शामिल किया गया है जो कई ऐप्स के साथ सहजता से काम करते हैं, जिससे काम आसान हो जाता है। यह एक असली एआई साथी की तरह काम करता है। गैलेक्सी एआई (Galaxy AI) अब रोजमर्रा के कामों में भी बेहतर ढंग से शामिल हो गया है, जिसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ नाउ ब्रीफ और नाउ बार शामिल हैं, जो रोज़मर्रा के आवागमन, खाने आदि में सुविधा और रिमाइंडर प्रदान करते हैं।

गूगल (Google) के साथ गैलेक्‍सी के एकीकरण से गैलेक्सी S25 एज (Samsung Galaxy  S25 Edge) ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर्स तक जेमिनी (Google Gemini) के एडवांस्‍ड फीचर्स मुहैया कराएगा। जेमिनी लाइव7 (Gemini Live 7)  की नई कैमरा और स्क्रीन शेयरिंग क्षमताओं के साथ यूजर्स अपनी स्क्रीन या आसपास की दुनिया को दिखा सकते हैं और साथ ही लाइव बातचीत कर सकते हैं।

कीमत, उपलब्धता और ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज (Samsung Galaxy  S25 Edge) के 12 GB, 256 GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 और 12 GB, 512 GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये रखी गई है। यह फोन बाज़ार में जल्द टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम जेटब्लैक जैसे दो रंगों में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने फिलहाल इसके प्री-ऑर्डर अपनी भारतीय आधिकारिक साइट के साथ सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर लेने शुरू कर दिये हैं। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज (Samsung Galaxy S25 Edge) को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 12,000 रुपये की मुफ्त स्टोरेज अपग्रेड मिलेगी। ग्राहक डिवाइस पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 Pro XL Long Term Review: फायर नहीं वाइल्ड फायर है गूगल का यह स्मार्टफोन, कैमरा ऐसा जो धरती से चांद तक की फोटो भी खींच सकता है

Related Articles

Back to top button