Son of Sardaar 2 से पहली बार सरदार बनकर आ रहे हैं रवि किशन, कुछ यूं मनाया अपना 56वां जन्मदिन

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों के नायक रवि किशन (Ravi Kishan) जहां गोरखपुर से लोकसभा सदस्य हैं, वहाँ वह अपनी फिल्म यात्रा भी जारी रखे हुए हैं। इधर वह ‘सन ऑफ सरदार-2’ (Son of Sardaar 2) में पहली बार सरदार बनकर आ रहे हैं। वह अपनी इस नई फिल्म को लेकर तो उत्साहित हैं ही।

सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर शक्ति और मार्गदर्शन मांगा

साथ ही वह अपने कर्म और धर्म को लेकर भी बहुत कुछ कर रहे हैं। इसकी एक हालिया मिसाल रवि किशन (Ravi Kishan) के जन्म दिन पर भी देखने को मिली। गत 17 जुलाई को रवि किशन (Ravi Kishan) का 56वां जन्म दिन था। इस मौके पर उन्होंने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन कर गणपती बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने दिन की शुरुआत की। साथ ही अपने आने वाले दिनों के लिए शक्ति और मार्गदर्शन की प्रार्थना भी की।

इसके बाद रवि किशन (Ravi Kishan) मुंबई के दादर स्थित श्रीमती कमला मेहता स्कूल में गए। यह स्कूल नेत्रहीन बच्चों के लिए काम करता है। रवि किशन (Ravi Kishan) ने इन बच्चों के साथ बहुत सी बातें करके जहां कुछ गप शप की। वहाँ उनके अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना के साथ कुछ निजी प्रयास भी किए।

यह भी पढ़ें- प्रख्यात पत्रकार प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 वर्ष होने के भव्य समारोह में आए कई दिग्गज, नितिन गडकरी ने कहा प्रामाणिक पत्रकार प्रदीप सरदाना के लेखन, कर्मठता, ईमानदारी और सिद्दांतों को मेरा सलाम

Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना और उनकी पत्रकारिता को दिया बड़ा सम्मान, स्वयं उनके घर दिल्ली जाकर दी स्वर्ण जयंती की बधाई

Related Articles

Back to top button