Pushpa 2 World TV Premiere: पुष्पा 2 अब आ रही है टीवी पर, जानिए कब और किस चैनल पर

संगीता श्री। अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2- द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) भारतीय सिनेमा की सफलतम फिल्म रही। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 830 करोड़ रुपए और सभी भाषाओं में कुल 1234 करोड़ का शुद्ध कारोबार कर फिल्मकारों को स्वप्न की नई दुनिया में भेज दिया।
यह फिल्म सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के शानदार अभिनय के कारण तो पसंद की ही गई। साथ ही फिल्म के संवाद, देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) का संगीत और नायिका रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का काम भी दर्शकों को अच्छा लगा।
कब और किस चैनल पर आएगी फिल्म
‘पुष्पा 2′ (Pushpa 2: The Rule) फिल्म 5 दिसंबर 2024 को प्रदर्शित हुई थी। लेकिन अब करीब 6 महीने बाद ही इसका टीवी पर वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। जिससे जो दर्शक अभी तक इस फिल्म को नहीं देख सके वे अब इसे घर बैठे देख सकेंगे। जी सिनेमा (Zee Cinema) 31 मई शाम 7.30 बजे इसका पहला टीवी प्रसारण करेगा।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Dilip Joshi: तारक मेहता के ‘जेठालाल’ अमेरिका में क्यों मना रहे हैं अपना जन्मदिन