पीएम मोदी आज रात 8 बजे करेंगे राष्ट्र को संबोधित, जानिए क्या कर सकते हैं कोई बड़ी घोषणा

आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बदले को लेकर किए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाक सीमा और सैन्य तनाव के बाद पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम यह पहला सम्बोधन होगा।
पीएम मोदी नोटबंदी की घोषणा के बाद जब भी रात 8 बजे देश को संबोधित करते हैं तो अटकलों का अंबार लग जाता है। दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। निश्चय ही पीएम का यह सम्बोधन आतंकवाद के विरुद्ध लिए सख्त निर्णय , पाकिस्तान, अब तक के एक्शन और आगे के लिए फैसलों को लेकर होगा।
भारत ने पाक के किस तरह दाँत खट्टे कर सैंकड़ों आतंकवादियों और आतकवादी ठिकानों का खात्मा कर उन्हें कड़ा सबक सीखाया, यह सब भी पीएम बताएँगे ऐसी संभावना है। साथ ही सीजफायर और सीजफायर की भारत की शर्तों और ऑपरेशन सिंदूर के आगे भी जारी रहने के मुद्दे पर भी वह बोल सकते हैं। इन सबके साथ कोई और बड़ी घोषणा भी पीएम कर दें तो कह नहीं सकते। मोदी हैं तो कुछ भी मुमकिन है।