पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्‍प से की फोन पर बात, राष्ट्रपति का पद संभालने की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प से बात की और उन्‍हें संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति के रूप में उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी।

पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्‍प ने पारस्‍परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्‍होंने व्‍यापक द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न पहलुओं और इसे आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की, जिसमें प्रौद्योगिकी, व्‍यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा के क्षेत्र शामिल है।

दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति सहित वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढावा देने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नेताओं ने संपर्क में रहने तथा शीघ्र ही पारस्‍परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर मिलने की सहमति व्‍यक्‍त की।

यह भी पढ़ें- Bharat Rang Mahotsav 2025: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेगा ‘भारत रंग महोत्सव’ का आयोजन, विश्व के सबसे बड़ा रंगोत्सव का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगा नाम दर्ज

Related Articles

Back to top button