The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा करते हुए कहा, अच्छी बात है सच्चाई सामने आ रही है

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की है। पीएम मोदी ने रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है।

फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं!”

पीएम नरेन्द्र मोदी का उल्लेख कर आलोक भट्ट नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “मुझे क्यों लगता है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जरूर देखनी चाहिए। मैं अपने विचार साझा करना चाहता हूं। यह प्रयास विशेष रूप से सराहनीय है क्योंकि यह हमारे हाल के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक महत्वपूर्ण सच्चाई को सामने लाता है।”

राजनीतिक स्वार्थ के लिए संवेदनशील मामले को बारूदी सुरंग में बदला  

आलोक भट्ट ने लिखा “फिल्म के निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है। एक बड़े मुद्दे पर हम सभी के लिए यह आत्मनिरीक्षण करने लायक है कि कैसे ‘साबरमती एक्सप्रेस’ के यात्रियों को जलाए जाने की घटना को एक निहित स्वार्थी समूह द्वारा राजनीतिक बारूदी सुरंग में बदल दिया गया, जिसने इसे एक नेता की छवि को धूमिल करने के साधन के रूप में देखा।”

यूजर ने आगे लिखा “तुच्छ एजेंडे को संतुष्ट करने के लिए एक के बाद एक झूठ फैलाए गए। आखिरकार केवल सत्य की जीत होती है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने खो दिया।”

फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है 

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी।

विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं

फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं। वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो चाहती है कि सच्चाई सामने न आ पाए।

फिल्म का निर्माण एकता कपूर और निर्देशन धीरज सरना ने किया

बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। यूं तो निर्देशक के रूप में उनकी यह पहली फिल्म है। लेकिन वह लंबे समय से कई टीवी सीरियल से लेखक, निर्देशक, निर्माता और अभिनेता के रूप में जुड़े रहे हैं। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

यही भी पढ़ें- Kakbhushundi Ramayan: सागर की ‘काकभुशुंडि रामायण’ में दिखेंगे प्रभु राम के कई अनसुने प्रसंग, जानिए कब और किस चैनल पर हो रही है शुरू

Related Articles

Back to top button