दिल्ली के लक्ष्मी नगर में निकाली गई ‘ऑपरेशन सिंदूर शौर्य अभिनंदन यात्रा’, कमांडर तृप्ति दुबे ने बोली यह बड़ी बात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान और बलिदानियों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है l ऐसी ही एक तिरंगा यात्रा रविवार 25 मई को सायं 4:00 बजे सर्व समाज द्वारा आयोजित हुई। यह ‘ऑपरेशन सिंदूर शौर्य अभिनंदन यात्रा’ दिल्ली के लक्ष्मी नगर से शुरू होकर कार बाजार, स्कूल ब्लॉक, शकरपुर और विकास मार्ग पर सम्पन्न हुई।
राष्ट्रप्रेम और सम्मान के इस पवित्र अवसर पर कमांडर तृप्ति दुबे का सान्निध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वतंत्रता हमें बिना कीमत के नहीं मिली है, इसका मूल्य त्याग और बलिदान होता है।
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत 3 किलोमीटर के मार्ग की यह तिरंगा यात्रा 1525 से अधिक महिलाओं द्वारा सम्पन्न हुई।