Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर में सीएम रेखा गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा ने किए दर्शन, प्रदेश कार्यालय में भंडारे का भी किया आयोजन

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं संगठन महामंत्री पवन राणा ने आज प्रदेश कार्यालय के बाहर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरण किया और दिल्ली की जनता के उत्तम स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा, चुनाव पदाधिकारी महेन्द्र नागपाल, कार्यालय मंत्री बृजेश राय, सह कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दोपहर लगभग 2 बजे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थिति श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी के दर्शन किए और दिल्लीवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर से निकलने वाली शोभा यात्रा से पूर्व श्री हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया और दिल्ली वालों के सुख समृद्धि की कामना की।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने देर शाम प्राचीन श्री नरसिंह हनुमान मंदिर, चांदनी चौक द्वारा पिछले 300 सालों से आयोजित शोभा यात्रा में सम्मलित होकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।
हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित 12 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया
इसके अलावा वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित लगभग 12 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया और दिल्लीवालों के सुखद भविष्य के लिए कामना की। आज के कार्यक्रमों में हौस खास विलेज वेलफेयर एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में शामिल होकर भक्ति उमंग और एकता के इस अनुपम आयोजन में शामिल होकर धर्म, संस्कृति और समाज के प्रति एक नए उदाहरण पेश किया।
भगवान हनुमान सबके आराध्य रहे हैं
वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्लीवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज हनुमान जन्मोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। जितने भी देश भर में हनुमान मंदिर है सभी में भक्तो की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई है क्योंकि भगवान हनुमान हमेशा से ही सबके आराध्य रहे हैं।
हनुमान जी सेवा, शक्ति, समर्पण और साधना के प्रतीक है
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा दिल्ली कि जनता को प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी सेवा और साधना के प्रतीक है। हनुमान जी शक्ति के प्रतिक है सेवा के प्रतिक समर्पण के प्रतिक है और दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी उसी सेवा और समर्पण में लगी हुई है हमें लगता है कि आने वाले समय में हम दिल्ली को एक विकसित राजधानी बनाने मे सफल होंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में दिल्ली भी विकसित राजधानी बनेगी।
हमें सेवा भाव के साथ काम करना पड़ेगा- सीएम गुप्ता
दर्शनोपरांत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम के भक्त श्री हनुमान जी ऐसे सेवक थे जो हर वक्त उनके काम के लिए तत्पर रहते थे। इसलिए अगर दिल्ली का विकास करना है तो हम सब को अपने अंदर हनुमान जी का अंश लाना पड़ेगा ताकि अपनी मातृभूमि की सेवा करने और इसका विकास करने का एक दृढ़ संकल्प मिल सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब लगातार हमें सेवा भाव के साथ काम करना पड़ेगा। भाजपा की सरकार दिल्ली वालों से लिए गए हर वायदों को पूरा करेगी।