79th Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 12वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, तोड़ा इंदिरा गाँधी का ये रिकॉर्ड

देश आज 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मना रहा है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। उनके साथ फ्लाइंग ऑफिसर राशिका शर्मा ने झंडा फहराने में सहयोग किया।

झंडा फहराने के बाद भारतीय वायुसेना के दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों से पुष्प वर्षा हुई। एक हेलीकाॅप्टर ने राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का झंडा लहराया। इन हेलिकॉप्टरों को विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जयसवाल ने उड़ाया।

पीएम मोदी का स्वागत लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने किया। उन्हें 128 सदस्यों की इंटर-सर्विसेज गार्ड ऑफ ऑनर दी गई, जिसका नेतृत्व विंग कमांडर अरुण नागर ने किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लगातार 12वीं बार भाषण दिया। इसके साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने अपने कार्यकाल में 11 लगातार भाषण दिए थे। पीएम मोदी ने 2014 से हर साल बिना किसी ब्रेक के लाल किले से देश को संबोधित किया है।

इस उपलब्धि के साथ पीएम मोदी दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार 12 स्वतंत्रता दिवस भाषण दिए। सबसे अधिक लगातार भाषण देने का रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास है, जिन्होंने कुल 17 भाषण दिए थे।

लाल किले पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘नया भारत’ रखी गई है, जो 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दर्शाती है। लाल किले के सामने ज्ञानपथ पर सेना, नौसेना और वायुसेना के 2,500 कैडेट्स व ‘माय भारत’ वॉलंटियर्स ने ‘नया भारत’ का लोगो बनाकर बैठने की विशेष व्यवस्था की।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की प्रगति, ‘विकसित भारत’ के विजन और आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं, वैज्ञानिकों और सरकारी विभागों से स्वदेशी तकनीक विकसित करने पर ध्यान देने को कहा। पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए मेड-इन-इंडिया के महत्व और आत्मनिर्भरता की ताकत को उजागर किया।

जनभागीदारी बढ़ाने के लिए इस बार लगभग 5,000 विशेष मेहमानों को समारोह में आमंत्रित किया गया। इनमें 2025 स्पेशल ओलंपिक्स में भाग लेने वाला भारतीय दल, अंतरराष्ट्रीय खेल विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट, राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित व वित्तीय सहायता प्राप्त श्रेष्ठ किसान, क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत सर्वश्रेष्ठ व्यापारी/सहकारी समितियां, ओडीएफ प्लस गांवों के सर्वश्रेष्ठ सरपंच, ‘कैच द रेन अभियान’ के सरपंच, पीएम युवा योजना के श्रेष्ठ युवा लेखक, पीएम-विशेष प्रशिक्षण योजनाओं के प्रतिभाशाली युवा, पीएम वन धन योजना के उद्यमी, एससी/एसटी उद्यमी, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी और अन्य शामिल हैं।

इसके अलावा पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शाम देशभर में 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गार्ड, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स के बैंड देशभक्ति धुनें बजाकर ऑपरेशन सिंदूर की विजय का जश्न मनाएंगे। प्रधानमंत्री के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना जगाई। इस अवसर पर पूरे भारत में ‘तिरंगा यात्रा’ भी निकाली गई, जिसने जन-जन में राष्ट्रीय गौरव का संचार किया।

Related Articles

Back to top button