नए साल के पहले दिन झंडेवाला मंदिर में भक्तों का लगा तांता, माता के दर्शन करने के लिए लगी लंबी लाईनें

नया वर्ष 2025 शुरू हो चुका है। साल के पहले दिन देश भर के सभी बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। दिल्ली के झंडेवाला देवी मंदिर में तो पिछले वर्ष के दर्शन के रिकॉर्ड भी टूट गए हैं। मंदिर के प्रशासन ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में भक्तों की अपार भीड़ को ध्यान में रखते हुऐ व्यापक प्रबंध किये हैं।

सुबह से 65000 भक्त मां के दर्शन कर चुके हैं

कई दिनों से चल रही तैयारियों के बीच आज बुधवार प्रात: पांच बजे मंदिर के पट खुलते ही अपार जनसमूह ने मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश किया। यह समाचार लिखने तक करीब 65,000 के करीब भक्त मां के दर्शन कर चुके हैं और अभी भी लंबी लंबी लाईनें लगी हुई हैं।

एक लाख से अधिक भक्त मां के दर्शन कर सकते हैं

बता दें कि मंदिर रात दस बजे तक खुला रहेगा। आशा है कि रात्रि मंदिर बंद होने तक एक लाख से अधिक भक्त मां के दर्शन करेंगे। मंदिर की ओर से भक्तों के लिये चाय प्रसाद की व्यवस्था की गयी है। मां के दर्शनों के लिये तीन लाईनों से भवन में पहुंचा जा सकता है।

इसके अलावा अन्य तीन द्वार भी प्रवेश के लिये बनाये गये हैं जहां से विशेष कयू-आर कोड द्वारा मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। लाईनों में दर्शन के लिय काफी समय लग रहा है। मंदिर की सुचारू व्यवस्था के बावजूद लाईनों में एक डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। सभी भक्तों को निकासी द्वार पर प्रसाद दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे अर्जुन, गरुड़, नंदी, श्रवण कुमार और मां गंगा, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

Related Articles

Back to top button