Raj Kapoor@100: राज कपूर जन्म शताब्दी पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में, प्रख्यात फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना का व्याख्यान

देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School Of Drama), महान फिल्मकार राज कपूर (Raj Kapoor) पर, वरिष्ठ पत्रकार और प्रख्यात फिल्म समीक्षक प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) का व्याख्यान आयोजित कराने जा रहा है। इस व्याख्यान का आयोजन 13 फरवरी शाम 5 बजे रानावि (NSD) परिसर, मंडी हाउस नई दिल्ली में होगा।
राज कपूर के असाधारण योगदान पर विशेष व्याख्यान
यह राज कपूर (Raj Kapoor) का जन्म शताब्दी वर्ष है। उधर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में इन दिनों विश्व के सबसे बड़े नाट्य उत्सव, भारतीय रंग महोत्सव (Bharat Rang Mahotsav 2025) का आयोजन भी हो रहा है। इसलिए एनएसडी (NSD) ने राज कपूर (Raj Kapoor) के रंगमंच और सिनेमा क्षेत्र में किए गए असाधारण योगदान पर यह विशेष व्याख्यान रखा है।
रंगमंच और सिनेमा को पिछले 50 बरसों से देख रहे हैं प्रदीप सरदाना
रंगमंच, कला और सिनेमा की दुनिया को पिछले करीब 50 बरसों से बेहद करीब से देख रहे प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana), राज कपूर (Raj Kapoor) और उनकी रचनात्मकता पर भी बरसों से लिख रहे हैं।
राज कपूर ने अंतिम संवाद प्रदीप सरदाना के साथ किया
इतना ही नहीं जब दिल्ली में 1988 में राष्ट्रपति से दादा साहब फाल्के पुरस्कार लेते हुए, राज कपूर (Raj Kapoor) को अस्थमा का भयंकर दौरा पड़ा। तब भी प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) ही उन्हें राष्ट्रपति भवन की एंबुलेंस से सिरीफ़ोर्ट सभागार से एम्स अस्पताल लेकर गए थे। अचेतावस्था में जाने से पूर्व अपनी ज़िंदगी का अंतिम संवाद भी राज कपूर (Raj Kapoor) ने प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) के साथ किया था।
अपने संस्मरण भी व्याख्यान में व्यक्त करेंगे
अपने इस व्याख्यान में प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) राज कपूर (Raj Kapoor) की रंगमंच और सिनेमा की यात्रा के साथ उनके कुछ संस्मरण भी इस व्याख्यान में व्यक्त करेंगे।