‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘केबीसी’ ही नहीं अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को भी फिल्मों में हुए 25 साल

प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

कभी फिल्मों की रजत जयंती का ज़माना था। इसलिए जब भी कोई फिल्म 25 हफ्ते चलकर रजत जयंती मनाती तो उसका जश्न काफी धूम धाम से मनाया जाता। लेकिन अब यह सब पुराने सपने सा है। हाल फिलहाल में ऐसा दौर फिर आता दिखाई नहीं देता। जब हमारी फिल्में 25 हफ्ते या 50 हफ्ते लगातार चलकर जयंतियाँ मनाएँ।

लेकिन अब इस बात का तो उत्सव मनाया ही जा सकता है जब कोई कलाकार फिल्मों में अपने 25 बरस पूरे करे या यह भी जब कोई सीरियल और फिल्म अपने प्रदर्शन के 25 बरस या 50 बरस पूरे करे। इस साल इस तरह के कई मौके हैं। इनमें एक अवसर अभी है सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के 25 वर्ष का। दूसरा ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के भी पहले प्रदर्शन के 25 वर्ष का।

दोनों शो टीवी की दिशा और दशा बदलने के लिए हमेशा याद किए जाएँगे

ये दोनों शो टेलीविज़न की दुनिया में नयी क्रांति करके टीवी की दिशा और दशा बदलने के लिए हमेशा याद किए जाएँगे। ये दोनों शो 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस (Star Plus) पर शुरू हुए थे। यूं टीवी इससे पहले अपने हमलोग, बुनियाद, रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) जैसे सीरियल से पहली क्रांति करके लोकप्रिय हो चुका था। लेकिन यह लोकप्रियता सिर्फ टीवी को दूरदर्शन के एक सरकारी चैनल से ही मिली थी।

सास-बहू के ड्रामा ने करोड़ों दर्शकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया

लेकिन एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने अपनी शुरुआत में ही वह सब कर दिया जिसके बारे में स्टार (Star Plus) और एकता (Ekta Kapoor) ने भी इतना नहीं सोचा था। किसी निजी उपग्रह चैनल पर इतनी बड़ी सफलता का यह पहला मौका था। जब सास-बहू के पारंपरिक ड्रामा ने अपने आधुनिक अंदाज़ ने करोड़ों दर्शकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

सीरियल की लोकप्रियता से स्मृति अभिनेत्री से मंत्री तक बनीं, अमिताभ बच्चन की भी बदली दुनिया

इसी सीरियल की लोकप्रियता के चलते सीरियल की नायिका स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सांसद बनीं और केंद्रीय मंत्री की कुर्सी तक भी पहुंची। ऐसे ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो ‘केबीसी’ (KBC) ने टीवी को गेम शो, रियलिटी शो की एक ऐसे नयी राह दिखाई कि 25 साल बाद भी ‘केबीसी’ (KBC) का जादू कायम है। जिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को असंख्य व्यक्तियों ने गुजरे जमाने का स्टार कह कर ठुकरा दिया था, जो अमिताभ (Amitabh Bachchan) ‘केबीसी’ (KBC) से पहले आकंठ कर्ज में डूबे थे। उन अमिताभ (Amitabh Bachchan) की ‘केबीसी’ (KBC) ने दुनिया बदल दी। उन्हें इस शो से अप्रत्याशित सफलता तो मिली ही उनकी लोकप्रियता पहले से भी ज्यादा हो गयी।

‘केबीसी’ और ‘क्योंकि’ दोनों के नए सीजन जल्द ही

इधर अब ‘केबीसी’ (KBC 17) का 17 वां सीजन सोनी चैनल (Sony Channel) पर आने को है। उधर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी ‘क्योंकि…’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का  दूसरा  सीजन अब इसी महीने शुरू होने जा रहा है।

अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को भी फिल्मों में हुए 25 वर्ष

इधर यह भी कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को भी फिल्मों में आए 25 वर्ष हो गए हैं। इन दोनों की पहली फिल्म ‘रिफ़्यूजी’ (Refugee) 21 जून को प्रदर्शित हुई थी। इसलिए बधाई तो इनके लिए भी बनती है।

यह भी पढ़ें- Ramayana: ‘रामायणम’ की पहली झलक में ही दिखा भव्यता और आधुनिक तकनीक का अनुपम संगम

प्रख्यात पत्रकार प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 वर्ष होने के भव्य समारोह में आए कई दिग्गज, नितिन गडकरी ने कहा प्रामाणिक पत्रकार प्रदीप सरदाना के लेखन, कर्मठता, ईमानदारी और सिद्दांतों को मेरा सलाम

Related Articles

Back to top button