The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ से कोई सीन नहीं कटा, 10 सीन कटने की खबर गलत
- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
बहुचर्चित फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) आज रिलीज हो गयी। केरल की हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण पर बनी यह फ़िल्म ऐसी है जो रोंगटे खड़े कर देती है। फ़िल्म का एक एक दृश्य बहुत कुछ बयान करता है। कुछ दृश्य तो बुरी तरह झकझोर देते हैं।
कुछ जगह खबरें आ रही हैं कि सेंसर ने ‘केरल स्टोरी’ के 10 सीन काट दिए हैं। लेकिन इस संबंध में जब पुनर्वास ऑनलाइन .कॉम (punarvasonline.com) ने फ़िल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) से बात की तो उन्होंने बताया कि सेंसर ने फ़िल्म के कोई भी सीन नहीं काटा। कुछ मोडिफिकेशन करने को कहा था। बस एक उस सीन को हटाने को कहा जो पहले ही Youtube सहित पब्लिक डोमेन में हैं। जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ”केरल 20 साल में इस्लामिक स्टेट बन जायेगा””।लेकिन उसको हटाने से कोई फर्क नहीं पड़ा। क्योंकि यह संवाद फ़िल्म में अभी भी है, जो अभिनेत्री के माध्यम से रखा गया है।