New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मृत्‍यु, कई हुए घायल, पीएम मोदी बोले सभी तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम भगदड़ में 15 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई, जब अचानक अफवाह फैल गई की प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेन रद्द हो गई है। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 14 और 15, जो एक साथ हैं, के बीच अचानक भारी भीड़ पहुंच गई। इसी बीच दो ट्रेन कैंसिल होने की अफवाह लोगों में तेजी से फैल गई और परिणाम स्‍वरूप ये घटना घटी।

फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में है और जो भी लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। रेलवे मंत्रालय और अधिकारी इस पूरी घटना पर सीधी नजर बनाए हुए हैं और स्थिति को सामान्य किया जा रहा है। घटना के बाद रेलवे ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए और प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ को प्रयागराज रवाना करने के लिए चार विशेष ट्रेनों की त्वरित व्यवस्था की।

सभी तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा है कि वे भगदड़ की घटना पर व्‍यथित हैं और उनकी संवेदनाएं इस घटना में मारे गए लोगों के प्रियजनों के साथ हैं। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की । श्री मोदी ने कहा है कि अधिकारी भगदड़ से प्रभावित लोगों को सभी तरह की सहायता प्रदान कर रहे हैं।

स्थिति अब नियंत्रण में है- अश्विनी वैष्‍णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा है कि रेलवे स्‍टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्‍होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुम्‍भ में जाने वाले यात्रियों के लिए चार विशेष रेलगाडियां तत्‍काल चलाई गई हैं। भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्‍यक्‍त करते हुए श्री वैष्‍णव ने कहा कि रेलवे तंत्र घटना से प्रभावित लोगों के लिए लगातार काम कर रहा है।

अमित शाह ने रेल मंत्री और एलजी से बात की

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि उन्‍होंने इस घटना को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी.के. सक्‍सेना और अन्‍य संबंधित अधिकारियों से बात की है। उन्‍होंने कहा है कि सभी लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस घटना पर बहुत दुख हुआ है और वे घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं।

दिल दहलाने वाली घटना से बहुत दुखी हूँ- नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दिल दहलाने वाली घटना। भगदड़ में हुई मौतों से बहुत दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

यह भी पढ़ेंनए आपराधिक कानूनों से मुकदमों में तेजी से आएगी कमी, बोले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

Related Articles

Back to top button