Moto G96 5G: मोटोरोला ने बाज़ार में उतरा 3D कर्व्ड POLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, कीमत जान झट से खरीद लेंगे फोन

कृतार्थ सरदाना। मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में जी सीरीज से अपना नया स्मार्टफोन Moto G96 5G भारत में लॉन्च किया है। यह एक 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। अब 16 जुलाई से फोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध भी हो गया है। अच्छी बात यह भी है कि मोटो जी96 5जी (Moto G96 5G) पर कंपनी कई आकर्षित ऑफर भी दे रही है।

Moto G96 5G की कीमत, ऑफर और उपलब्धता

मोटो जी96 5जी (Moto G96 5G) के 2 वेरिएंट आए हैं जिनमें 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज के नाम शामिल हैं। 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।

यह फोन फ्लिपकार्ट (flipkart) और मोटोरोला की आधिकारिक भारतीय साइट के साथ रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) जैसे देश के प्रमुख रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगा।

ऑफर की बात करें तो फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके आलावा फोन पर नो कोस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के विकल्प भी मौजूद है।

Moto G96 5G के फीचर्स

1 डिजाइन- मोटोरोला (Motorola) ने इस फोन में अल्ट्रा प्रीमियम पैनटोन वीगन लैदर फिनिश डिज़ाइन दिया है। फोन की स्क्रीन को सुरक्षित बनाने के लिए Corning Gorilla Glass 5 का प्रयोग किया गया है। यह फोन Ashleigh Blue, Greener Pastures, Cattleya Orchid, और Dresden Blue जैसे 4 कलर्स में उपलब्ध रहेगा।

2 डिस्प्ले- इस फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन पर फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 2400 x 1080 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन पर 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में 1600 निट्स तक का पीक डिस्प्ले मिलेगा।

3 प्रोसेसर– इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है।

4 रैम और स्टोरेज- मोटो जी96 (Moto G96 5G) के 8 GB रैम, 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम, 256 GB स्टोरेज वाले 2 वेरिएंट आये हैं। फोन में 24 जीबी तक रैम को एक्सपैंड कर सकते हैं।

5 कैमरा- मोटोरोला (Motorola) के इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50 MP का Sony LYTIA  700C मेन बैक कैमरा है और 8 MP का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके आलावा फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। फोन के कैमरे में कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं।

6 बैटरी- Moto G96 5G में 5500 mAh की बैटरी लगाई गई है। कंपनी फोन के साथ 33 W का टर्बो चार्जर भी दे रही है।

7 अन्य फीचर्स- फोन में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) से लेस डुअल स्पीकर्स है। इस फोन को पानी और धुल से सुरक्षा प्रदान करेने के लिए IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है। इसके अलावा फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर और डुअल सिम जैसे फीचर्स भी हैं।

यह भी पढ़ें- Oppo F29 Review: लाजवाब है ओप्पो का मजबूत वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, गिरने से टूटेगा नहीं, बारिश में भी मजे से बनेगी रील

Related Articles

Back to top button