Mahashivratri 2025: रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक के श्री गौरी शंकर मंदिर में किया रुद्राभिषेक, विकसित दिल्ली बनाने के लिए मांगी शक्ति

महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली के प्राचीन शिवालय चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में रुद्राभिषेक किया और दिल्ली की जानता के उत्तम स्वास्थ्य एवं विकास की कामना की।

इस अवसर पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, भाजपा नेता भूपेंद्र गोठवाल, सतीश जैन आदि उपस्थित रहे।

 

मंदिर समिति की ओर से सुभाष गोयल एवं बलराम गर्ग और कई प्रमुख पुजारियों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया और उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने प्राचीन मंदिर के आगंतुक पुस्तक में अने हस्ताक्षर के साथ लिखा – हर हर महादेव।

विकसित दिल्ली बनाने के लिए शक्ति मांगी

रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा – “मैंने भगवान शिव से संपूर्ण मानवता के कल्याण की प्रार्थना की और दिल्ली को ‘विकसित दिल्ली’ बनाने के लिए शक्ति मांगी।” उन्होंने सभी को शिवरात्रि पर्व की बधाई दी।

यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर जब लिंग रूप में प्रकट हुए महादेव

Related Articles

Back to top button