Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र में भाजपा की सुनामी, 149 सीटों में से 132 सीटें जीती, देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग हुई तेज़
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों में दोनों ही राज्यों में सत्तारूढ़ दलों ने जीत दर्ज की है। झारखंड में जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडी अलायंस को बहुमत मिला है। वहीं, महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है।
भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा 132 सीटों पर विजयी रही है जबकि सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे ग्रुप ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, महाविकास अघाड़ी गुट की बात करें तो शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 20 सीट, कांग्रेस 16 सीट और एनसीपी (शरद चन्द्र पवार) 10 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
अन्य में एमआईएमआईएम को 1 सीट, समाजवादी पार्टी को दो सीट और जन सुराज्य पार्टी को दो सीटें मिली हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय युवा स्वाभिनाम पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, सीबीआई (एम), राजर्षी शाहु विकास अघाड़ी और पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया को क्रमशः एक-एक सीट मिली है। जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे।
जीत का श्रेय ‘लाडकी बहीन’ जैसी कल्याणकारी योजना
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस जीत के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। महायुति द्वारा किए गए काम की वजह से हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। बहुत आभारी हूं।” एकनाथ शिंदे के गठबंधन सहयोगियों ने इस शानदार जीत का श्रेय ‘लाडकी बहिन’ (लाडली बहन) योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को दिया।
जनादेश बताता है बाल ठाकरे के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है
एकनाथ शिंदे के पुत्र और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि जनादेश से पता चलता है कि बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है। उन्होंने शिवसेना संस्थापक की खंडित विरासत की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। बालासाहेब ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख हैं।
कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन
महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। महायुति की ‘सुनामी’ से महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विहीन होने की संभावना है, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के बाहर कोई भी पार्टी इस पद के लिए अनिवार्य न्यूनतम 29 सीटें नहीं जीत पाई है। चुनाव के नतीजों से विपक्षी दलों का सुपड़ा साफ हो गया है।
देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग
देवेंद्र फडणवीस की मां के साथ भाजपा के कई नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। वहीं, फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है, महायुति में शामिल दलों के नेता इस बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है।
यह भी पढ़ें- ‘एक हैं तो सेफ हैं देश का महामंत्र बन चुका है’, महाराष्ट्र में प्रचंड विजय के बाद बोले पीएम मोदी