Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम दिन वीरेंद्र सचदेवा भी प्रयागराज पहुंचे, शिवरात्रि पर संगम में डुबकी लगाकर दिल्लीवालों के लिए प्रार्थना की

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को महाकुंभ के अंतिम दिन संगम में डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि के दिन तीर्थराज प्रयागराज में सनातन संस्कृति के भव्य, दिव्य और वैभव के प्रतीक व सामाजिक समरसता के अनुष्ठान महाकुंभ में वीरेंद्र सचदेवा ने पुण्यदायी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद समस्त दिल्लीवालों के लिए प्रार्थना की।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित ऐतिहासिक महाकुंभ अनुष्ठान हमारी सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता, एकता और सांस्कृतिक विरासत का अद्वितीय संगम है। उन्होंने कहा कि आज शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती जी का पूजन कर समस्त देशवासियों एवं दिल्लीवासियों के सुख, समृद्धि और सौभाग्य के लिए प्रार्थना की।