Lenovo Tab M9: लेनावो ने लॉन्च किया Netflix HD सपोर्ट के साथ नया टैबलेट, कीमत भी है काफी कम

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी Lenovo ने भारत में अपना नया टैबलेट Lenovo Tab M9 लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री-लेवल टैबलेट है। इस टैब को लेनावो ने उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है, जो कम कीमत में एक अच्छा टैबलेट लेना चाहते हैं। नेटफ्लिक्स (Netflix) के दीवानों के लिए इस टैब में Netflix HD का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे यूजर्स फिल्में और वेब सीरीज का बेहतर अनुभव ले सकेंगे। इसके साथ ही टैब में Dolby Atmos से लेस स्पीकर्स भी लगे हुए हैं।

कंपनी ने इस टैब के 4 अलग अलग वेरिएंट पेश किए हैं। चारों वेरिएंट में से 2 में रैम, स्टोरेज और 2 में नेटवर्क का अंतर है, बाकी सभी फीचर्स एक समान हैं।

लेनोवो इंडिया के टैबलेट्स एंड स्मार्ट डिवाइसेज हेड सुमति सहगल ने कहा, “हमारा नया Lenovo Tab M9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉइड डिवाइसों में से एक है। यह टैब काम और स्कूल के तनाव को दूर करने वाले यूजर्स के लिए एक मनोरंजन पावरहाउस का काम करता है।

Lenovo Tab M9 के फीचर्स

1 डिस्प्ले- लेनावो (Lenovo) के इन नए टैब में 9.0 इंच की स्क्रीन पर HD डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

2 प्रोसेसर – इस टैब में कंपनी ने मीडियाटेक हेलियो जी80 (MediaTek Helio G80) प्रोसेसर लगाया है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 MC2 GPU भी मौजूद है।

3 रैम और मेमोरी-  इस टैब के 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आए हैं। दोनों मॉडल में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिये गए हैं, जिससे एक्सटर्नल स्टोरेज का विकल्प भी मौजूद है।

4 कैमरा – लेनावो के इस टैब में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा और 2 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

5 बैटरी- Lenovo Tab M9 में 5,100 mah की बैटरी लगी हुई है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज होने पर इस टैब में 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 12 घंटे का वेब ब्राउज़िंग और 15 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा।

6 नेटवर्क- इस टैब के 4 वेरिएंट आए हैं, जिनमें 2 टैब 4G के साथ वाई फाई (WiFi) पर भी चलेंगे और 2 टैब सिर्फ वाई फाई (WiFi) पर ही काम करेंगे।

7 ओएस– यह टैब एंड्रॉयड 12 (Android 12) के साथ पेश हुआ है।

8 अन्य फीचर्स– लेनावो ने इस टैब में डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) से लेस डुअल स्पीकर्स लगाए हैं। इसका वजन 344 ग्राम है। इसमें 3.5 एमएम जैक भी मौजूद है।

9 रंग- कंपनी ने इस नए टैब को Frost Blue और Storm Grey जैसे 2 रंगों के साथ पेश किया है।

Lenovo Tab M9 की कीमत और उपलब्धता

लेनावो टैब एम9 (Lenovo Tab M9) की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। यह टैब 1 जून से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। ग्राहक इस टैब को लेनावो (Lenovo) की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट (Flipkart), एमेज़ोन (Amazon) जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से तो खरीद ही सकते हैं। इसके साथ ही Lenovo के आधिकारिक स्टोर और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital), क्रोमा (Croma) जैसे रिटेल स्टोर पर भी यह टैब उपलब्ध रहेगा।

Related Articles

Back to top button