Lava Agni 2: लावा ने लॉन्च किया कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी लावा (Lava) ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए Lava Agni का दूसरा एडिशन है। बता दें कि यह भारत का पहला फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 (Mediatek Dimensity 7050) प्रोसेसर लगा हुआ है। इस तेज़ तरार प्रोसेसर के कारण यूजर्स मोबाइल में गेम खेलने का बेहतर अनुभव कर सकेंगे।

लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा “हमने लावा अग्नि 2 का निर्माण करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि 20 हजार रुपये के प्राइस सेगमेंट में, यह भारतीय ग्राहकों की सभी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें।”

सुनील रैना ने आगे यह भी कहा कि “हमारा उद्देश्य अग्नि स्मार्टफोन को एक ऐसा उत्पाद बनाना है, जो वैश्विक मंच पर भारत की तकनीकी शक्ति को प्रदर्शित करे। इसमें मौजूद शानदार फीचर्स भारतीय स्मार्टफोन के प्रति लोगों  की सोच को बदलने का काम करेंगे।

Lava Agni 2 के फीचर्स

1. डिज़ाइन- इस फोन में 3D डुअल कर्व डिज़ाइन दिया गया है। फोन की बैक साइड पर भी 3डी प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन दिया गया है।

2. डिस्प्ले- लावा ने नए अग्नि 2 स्मार्टफोन में कर्व डिस्प्ले दिया है। फोन की 6.78 इंच की स्क्रीन से फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

3. प्रोसेसर – इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 (Mediatek Dimensity 7050) लगा हुआ है, जो नया और एक तेज़ प्रोसेसर है।

4. कैमरा – लावा ने फोन में क्वाड कैमरा सेटअप सर्कुलर शेप में दिया है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 8 MP का दूसरा और 2 MP के 2 अन्य कैमरे लगे हुए हैं। तो वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में कैमरा के कई फीचर्स और modes मौजूद हैं।

5. रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB की मूल रैम और 8 GB की वर्चुअल रैम दी गई है। इससे यूजर्स को फोन में कुल 16 GB की रैम मिल सकेगी। कंपनी ने फोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है।

6. बैटरी– स्मार्टफोन में 4,700 mah की बैटरी दी गई है। लावा ने इस बार फोन में 66 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है।

7. नेटवर्क– यह एक 5G स्मार्टफोन है जो भारत के सभी बैंड्स को सपोर्ट करता है।

8. इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर – नए लावा अग्नि 2 में कंपनी ने इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

9. अन्य फीचर्स– इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, डुअल सिम 5जी जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

10. ओएस– इस फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 मौजूद है, जो कि बिना विज्ञापन, अनचाही ऐप्स और ब्लॉटवेयर के मौजूद है।

11. रंग- लावा का यह फोन Glass Viridian कलर के साथ पेश हुआ है।

Lava Agni 2 5G की कीमत और उपलब्धता

Lava Agni 2 5G की कीमत कंपनी ने 21,999 रुपए रखी है। लेकिन कंपनी अपनी पहली सेल में सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद ग्राहकों को अग्नि 2 स्मार्टफोन 19,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। यह एमेजॉन (Amazon) पर बिक्री के लिए 24 मई से उपलब्ध होगा।

 

Related Articles

Back to top button