Laughter Chefs Unlimited Entertainment: रात्रि भोजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी करेगा कलर्स का नया कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’
संगीता श्री। कलर्स चैनल (Colors Channel) ने हाल ही में एक नए शो ‘लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ (Laughter Chefs Unlimited Entertainment) की शुरुआत की है। जिसमें रात्रि भोजन के साथ मनोरंजन का ताना-बाना बुना गया है। शो में हास्य जगत के 13 प्रसिद्द व्यक्ति अपने खाना बनाने के ‘गुणों’ के साथ मस्ती के रंग भी दिखाएंगे। जिसमें इन शौकिया शेफ़्स के गलतियों भरे कारनामे हंसी परोसेंगे।
शो में कौन कौन हैं ?
शनिवार-रविवार रात 9.30 पर प्रसारित इस शो में ये 13 अनाड़ी शेफ हैं। कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे, अर्जुन बिजलानी, विक्की जैन, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य, निया शर्मा, जन्नत जुबेर, रीम समीर शेख, अली गोनी और करण कुंदरा। जबकि भारती सिंह इस शो को होस्ट करेंगी। उधर शेफ कोच हरपाल सिंह सोखी इन कलाकारों द्वारा बनाए गए व्यंजन को रेटिंग देंगे।
हास्य कलाकार शेफ की टोपी और एप्रन पहनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे-विपुल शाह
शो के निर्माता विपुल शाह (Vipul Shah) कहते हैं-‘’हम मनोरंजन के इस अनूठे शो को पेश करते हुए रोमांचित हैं। हमारे पसंदीदा हास्य कलाकार शेफ की टोपी और एप्रन पहनकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
शो डिनर के समय परिवार को एक साथ लाने की गारंटी देता है
अपने कॉमेडी के सफर में कई रंग जमा चुकी भारती (Bharti Singh) कहती है-‘’शो डिनर के समय परिवार को एक साथ लाने की गारंटी देता है तो दिल खोलकर हंसने के भरपूर मौके भी।‘’