केजरीवाल और कांग्रेस सरकार ने झुग्गी वालों के लिए कोई पुनर्वास योजना नहीं बनाई, सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा, बोले वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा से हार कर दिल्ली से भाग कर पंजाब में जा बसे पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया का आज दिल्ली के विषय में ब्यान देखकर दिल्ली वाले स्तब्ध हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि बारापूला नाले पर बसे मद्रासी कैम्प के कारण नाले की सफाई का काम गत लगभग एक दशक से रूका हुआ था और इससे आसपास के क्षेत्र ही नही मीलों तक जलजमाव होता था। गत लगभग एक वर्ष से तत्कालीन अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी मार्लेना सरकारों के संज्ञान में मद्रासी कैम्प शिफ्ट होने का मसला था पर तब “आप” नेता एक शब्द नही बोले, ना ही डयूसिब के माध्यम से इनके पुनर्वास की कोई योजना बनाई और आज मगरमच्छी आंसू बहा रहे हैं।
भाजपा दिल्ली अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा जहां झुग्गी वहीं मकान की घोषित योजना के प्रति कटिबद्ध है पर “आप” नेता बतायें कि कुछ वर्ष पूर्व मजबूरी वश यदि लोगों ने नाले किनारे या नाले को ढक कर असुरक्षित झुग्गी घर बना लिए थे तो क्या किसी संवेदनशील सरकार को झुग्गी वालों को सुरक्षित एवं बेहतर घर देने चाहिए या पुनः नाले पर घर बना कर देने चाहिए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की खेदपूर्ण है कि “आप” नेता हो कांग्रेस नेता इन्होंने झुग्गी वालों को कभी बेहतर जीवन देने के लिए काम नही किया हमेशा इनको वोट बैंक बना कर रखा और अमानवीय परिस्थितियों में जीने को मजबूर किया।