KBC 17: आज भी याद आता है 25 बरस पहले का वो केबीसी, कौन बनेगा करोड़पति की सिल्वर जुब्ली पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना ने की कई नई पुरानी यादें ताजा

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक  

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 17) का नया सीजन आज 11 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस बरस केबीसी (KBC 17) को जहां 25 साल पूरे हो गए हैं। वहां यह इस शो का 17वां  सीजन है। इस मौके पर मुझे केबीसी की 25 वर्षों की यात्रा आँखों के सामने आ रही है। जब 3 जुलाई 2000 को कुछ किन्तु परन्तु  के बीच इसका पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. तब जुलाई 2000 में ही मैंने केबीसी का पहला रिव्यू  किया था।  केबीसी को लेकर अपनी नयी पुरानी यादें तो आपके साथ आगे साझा कर ही रहा हूँ. लेकिन उससे पहले इस नए सीजन को लेकर कुछ बातें।

क्योंकि  इस बार लग रहा था कि केबीसी (KBC) का यह नया सीजन शायद न भी शुरू हो।इसके दो कारण थे। एक तो यह कि इसका सीजन 16 इसी साल मार्च में खत्म हुआ था। जो करीब 7 महीने चला। जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सीजन रहा. इसलिए इसे अब इस साल की जगह अगले साल 2026 में भी शुरू करने के आसार थे.  दूसरा यह भी कि सोनी चैनल (Sony Tv) की कमान पिछले कई बरसों से एनपी सिंह (NP Singh) के पास थी। जिन्होंने केबीसी (KBC) को लोकप्रिय बनाने और इसे हर साल शुरू करने में अहम भूमिका निभाई।

जब स्टार प्लस ने केबीसी को बंद कर दिया

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के पहले 3 सीजन स्टार प्लस (Star Plus) पर आए थे। इसके पहले दो सीजन ने इतिहास रच दिया था. लेकिन स्टार (Star Plus) ने जब केबीसी (KBC) के तीसरे सीजन को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ शुरू किया तो वह बुरी तरह फ्लॉप हो गया। यह देख स्टार प्लस (Star Plus) ने तो केबीसी (KBC) के अगले प्रसारण का विचार ही त्याग दिया।

2010 में सोनी पर अमिताभ बच्चन के साथ फिर शुरू हुआ शो

लेकिन एनपी सिंह (NP Singh) ने इस शो पर भरोसा जताया। इसे 2010 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ ही सोनी (Sony) पर शुरू करके फिर से इसे नए रंग दिए। जबकि 2017 से तो केबीसी (KBC) का प्रसारण लगातार हर बरस कर दिया।

गौरव बनर्जी ने भी केबीसी और बिग बी पर भरोसा रखा कायम

इधर पिछले दिनों एनपी सिंह (NP Singh) के सेवा निवृत होने के बाद सोनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (Sony Pictures Networks) की कमान गौरव बनर्जी (Gaurav Banerjee) के पास आ गयी। इससे यह भी कयास लगाये जा रहे थे कि वह केबीसी (KBC) को शायद उतना महत्व न दें जितना एनपी (NP Singh) देते थे। लेकिन गौरव (Gaurav Banerjee) ने भी केबीसी का 17वां सीजन (KBC 17) इसी साल शुरू करने का फैसला करके केबीसी (KBC) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दोनों पर अपना भरोसा कायम रखा है।

रजत जयंती पर कई नए सरप्राइज दिए जायेंगे

इस बार आत्मगौरव और ‘जहाँ अकल है वहां अकड़ है’ का स्लोगन दिया गया है। वहां केबीसी की रजत जयंती (KBC Silver Jubilee) के जश्न में इसके पहले एपिसोड में कई नए सरप्राइज भी दिए जायेंगे। इधर यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 25 बरसों बाद भी केबीसी और अमिताभ बच्चन का जादू कितना बरक़रार है.

मैं भी 25 साल से लगातार लिख रहा हूँ केबीसी पर

मुझे इस बात की ख़ुशी है कि ‘कौन बनेगा करोडपति’ (KBC) पर मैं इसकी शुरुआत यानी 25 साल से नियमित लिख रहा हूँ। जब 3 जुलाई 2000 को केबीसी (KBC) का पहला एपिसोड आया था। तब मैंने इसके कुछ एपिसोड लगातार देख इस शो का रिव्यू किया था। जो 31 जुलाई 2000 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया समूह के लोकप्रिय अखबार ‘सांध्य टाइम्स’ में प्रकाशित हुआ था।

जुलाई 2000 में केबीसी पर प्रदीप सरदाना का पहला रिव्यू

मैंने तभी लिख दिया था कि अमिताभ (Amitabh Bachchan) का जादू चल गया। तब मैंने यह भी लिखा था कि ”अमिताभ बच्चन को किसी भी कीमत में लेना चैनल वालों के लिए फायदे का सौदा है। केबीसी (KBC) को अमिताभ (Amitabh Bachchan) के अलावा और कोई भी कलाकार पेश करता, चाहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) यह कार्यक्रम इतना पसंद नहीं किया जाता।”

केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ प्रदीप सरदाना

मेरा तब सब कुछ लिखा सच साबित हुआ। स्टार प्लस (Star Plus) ने केबीसी (KBC) का तीसरा सीजन शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से होस्ट कराया लेकिन वह सीजन बुरी तरह फ्लॉप हो गया। जबकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे 25 बरसों से अकेले अपने कन्धों पर उठाये हुए हैं।

मुंबई में केबीसी की प्रेस कांफ्रेंस में अमिताभ बच्चन और सोनी के एनपी सिंह, मंजीत सिंह से सवाल पूछते प्रदीप सरदाना

इधर मैं भी 25 बरसों से इस पर लगातार लिख रहा हूँ। यहाँ तक इसके पहले और दूसरे सीजन पर भी केबीसी (KBC) के सेट पर गया था। तीसरे सीजन के लॉन्च पर दिल्ली में शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) वाली प्रेस कांफ्रेंस में भी मैं मौजूद था। उसके बाद सोनी चैनल (Sony Channel) पर जब इसका चौथा सीजन आया तब से भी लगातार कई बरस तक मुंबई में इसकी कांफ्रेंस और सेट पर जाता रहा। लेकिन कोरोना काल के बाद से इसके सेट और कांफ्रेंस में जाने का सिलसिला तो रुक गया। मगर इस पर लगातार लिखने का मेरा सिलसिला आज भी जारी है।

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ऐसी दीवानगी देखी नहीं, लगातार 17 बरसों से लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड्स बनाता देश का इकलौता सीरियल

Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना और उनकी पत्रकारिता को दिया बड़ा सम्मान, स्वयं उनके घर दिल्ली जाकर दी स्वर्ण जयंती की बधाई

Related Articles

Back to top button