IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल जीतकर बनी पाँचवीं बार चैंपियन, बेहद रोमांचक रहा मुकाबला

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया।

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के आउट होने के बाद लग रहा था कि पिछली बार की विजेता टीम गुजरात, आईपीएल कप को फिर अपने नाम कर लेगी। लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंद पर छक्का और चौका लगाकर जीत हासिल की। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स पाँचवी बार आईपीएल चैंपियन्स बन गई है। चेन्नई के अलावा ये रिकॉर्ड सिर्फ मुंबई इंडियंस के पास है।

धोनी की टीम चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। जिसके बाद गुजरात ने चेन्नई को 215 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन बारिश के कारण DL मेथड लगाकर चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला।

आईपीएल के इतिहास का यादगार मुकाबला रहेगा

आईपीएल के इतिहास में सन 2023 का 16 वां सीजन एक यादगार सीजन बन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में फाइनल मुकाबला 3 दिन तक चला। हर बार कि तरह इस बार भी फाइनल मुकाबला रविवार को रखा गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण मुकाबला सोमवार 29 मई को टल गया। सोमवार को भी गुजरात के बल्लेबाज़ी करने के बाद बारिश की वजह से मैच रुक गया। ऐसे में चेन्नई सिर्फ 4 रन ही बनाकर रुक गई थी। फिर सोमवार की रात 12.10 यानि मंगलवार को मैच शुरू हुआ।

Related Articles

Back to top button