iPhone 16e की पहली सेल हुई शुरू, सबसे सस्ते आईफोन पर भी मिल रहे हैं बंपर ऑफर

कृतार्थ सरदाना। एप्पल (apple) के नए आईफोन 16ई (iPhone 16e) की सेल शुक्रवार 28 फरवरी से शुरू हो चुकी है। बता दें कि ये बाज़ार में एप्पल (apple) का सबसे सस्ता आईफोन है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। अब अपनी पहली सेल में ही आईफोन 16ई (iPhone 16e) बढ़िया डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

iPhone 16e कीमत, ऑफर और उपलब्धता

आईफोन 16ई (iPhone 16e) भारत में 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज के 3 वेरिएंट में उपलब्ध हो गया है। 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है जिस कारण बाज़ार में यह सबसे सस्ता आईफोन है। 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है।

ऑफर की बात करें तो एप्पल (apple) की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर आईफोन 16ई (iPhone 16e) को मात्र 2,496 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ट्रेड इन यानि एक्सचेंज ऑफर के तहत आप पुराने आईफोन के बदले नए आईफोन पर 5000 से 67,500 रुपये तक का लाभ भी उठा सकते हैं।

आईफोन 16ई (iPhone 16e) को क्रोमा (Croma), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और एमेज़ोन (Amazon) पर चल रहे बैंक ऑफर के जरिय भी खरीदा जा सकता है। यहां ग्राहकों को 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। इनके अलावा यह सभी बड़े रिटेल स्टोर पर भी किसी ना किसी ऑफर के साथ उपलब्ध हो गया है।

iPhone 16e के फीचर्स

आईफोन 16ई (iPhone 16e) में 6.1 इंच की स्क्रीन पर सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने फोन की स्क्रीन Ceramic Shield से लेस बनाई है जो इसे तगड़ी सुरक्षा प्रदान करेगी। यह ब्लैक और व्हाइट कलर में लॉन्च हुआ है।

इस आईफोन 16ई (iPhone 16e) में A18 चिप लगाई गई है। यह एप्पल (apple) के लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही पेश हुआ है। कैमरा की बार करें तो इसमें 48 MP का सिंगल OIS बैक कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।

एप्पल (apple) अनुसार आईफोन 16ई (iPhone16e) की बैटरी लाइफ आईफोन 11 (iPhone 11) के मुकाबले 6 घंटे अधिक चलती है। इसमें एक्शन बटन भी दिया गया है। इस आईफोन में भी एप्पल इंटेलिजेंस का फीचर उपलब्ध होगा।  इसके अलावा फोन को IP68 की रेटिंग मिली है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रमाणित करती है।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9 अब हो गया है इतना सस्ता, जानिए इस तगड़े ऑफर के बारे में

Related Articles

Back to top button