हीरो ग्रुप ने लॉन्च किए हैवी-ड्यूटी वाले Qubo Q600 और Q1000 स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, अब एक ही कमरे में कई एयर प्यूरीफायर लगाने नहीं पड़ेंगे
कृतार्थ सरदाना। पिछले कुछ वर्षों से बढ़ते प्रदूषण से सभी लोग परेशान हो रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में तो सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस सबके बावजूद भी दिल्ली की ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार प्रदूषण को दूर करने में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाती।
इस सबके कारण आज एयर प्यूरीफायर का बाज़ार काफी बढ़ चुका है। नई नई कंपनियां बाज़ार में आ रही हैं और ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में लगी हुई है। देश की सबसे बड़ी 2 व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी ‘हीरो मोटो कॉर्प’ (Hero Moto Corp) ने पिछले वर्ष अपने हीरो ग्रुप (Hero Group) के क्यूबो (Qubo) ब्रांड के जरिए इस क्षेत्र में कदम रखा था। अब कंपनी ने हाल ही में स्मार्ट डिवाइस ब्रांड क्यूबो से 2 नए स्मार्ट एयर प्यूरीफायर (Smart Air Purifier) Qubo Q600 और Qubo Q1000 लॉन्च किए हैं।
क्या हैं फीचर्स
लोग अपने बड़े कमरों में एक से अधिक एयर प्यूरीफायर लगाते हैं। लेकिन ये नए ये हैवी-ड्यूटी एयर प्यूरीफायर है जो बड़े क्षेत्र को कवर करने की क्षमता रखते हैं। इससे बड़े कमरों में कई एयर प्यूरीफायर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
क्यूबो Q600 और Q1000 आपके घर के लिविंग रूम, हॉल, फ़ोयर, गैलरी और उससे आगे तक भी स्वच्छ हवा प्रदान कर सकते हैं। Q600 घर में 600 वर्ग फ़ीट तक का क्षेत्र कवर करता है और Q1000 घर में 1000 वर्ग फ़ीट तक कवर करने की क्षमता रखता है। इस कारण आपका पूरा परिवार आपके घर के अंदर हर जगह शुद्ध, स्वस्थ हवा में साँस ले सकता है।
कमरों की हवा स्वच्छ रखने के साथ ऊर्जा खपत का भी रखता है ध्यान
क्यूबो में AI तकनीक QSensAI मिलती है जो कमरे में वायु गुणवत्ता का वास्तविक समय (Real time) में विश्लेषण करके, स्वचालित रूप से एयर प्यूरिफायर को चालू या बंद कर देता है। इससे यह कमरों की हवा को स्वच्छ और ताज़ा रखने के साथ ऊर्जा खपत का भी ध्यान रखता है।
यूजर्स क्यूबो ऐप के माध्यम से रिमोट कंट्रोल फीचर, फ़िल्टर रिप्लेसमेंट रिमाईंडर, वास्तविक समय (RealTime) की वायु गुणवत्ता (Air Quality) निगरानी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टंट डिवाइस का भी सपोर्ट मिलता है।
4-लेयर फ़िल्टरेशन सिस्टम से हैं लैस
Q600 और Q1000 एयर प्यूरिफायर एक अत्याधुनिक 4-लेयर फ़िल्टरेशन सिस्टम से भी लैस हैं जो PM2.5, PM10, पालतू जानवरों की रूसी और अन्य सहित 99.99% हानिकारक प्रदूषकों को हटा देता है। यह ट्रू HEPA H13 फ़िल्टर PM0.1 जैसे छोटे कणों को भी ट्रैप करता है, जिससे हवा की शुद्धता का उच्चतम स्तर सुनिश्चित होता है। इन एयर प्यूरीफायर में ज़्यादा शक्तिशाली BLDC मोटर और फ़िल्टर लगाए गए हैं जो 15,000 घंटे तक चल सकते हैं।
अब एक ही कमरे में कई एयर प्यूरीफायर लगाने नहीं पड़ेंगे
क्यूबो के संस्थापक और सीईओ निखिल राजपाल ने कहा – “हम Q600 और Q1000 को पेश करते हुए रोमांचित हैं, जो और भी ज़्यादा दमदार परफॉरमेंस और एडवांस्ड फीचर्स देते हैं, साथ ही एक ऐसी समस्या का समाधान करते हैं जिसे इस कैटेगरी के दूसरे लोग अनदेखा कर रहे थे।“
निखिल राजपाल ने आगे कहा “ग्राहक अब एक ही बड़े कमरे में कई एयर प्यूरीफायर लगाने के बजाय इनमें से सिर्फ़ एक खरीद सकते हैं। आज हमारे ज़्यादातर शहरों में खराब, अस्वस्थ हवा एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है। ये नए लॉन्च क्यूबो की आधुनिक घरों को हर पहलू में सुरक्षित और स्मार्ट बनाने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”
कीमत और उपलब्धता
Qubo Q600 Smart Air Purifier की कीमत 24,990 रुपये और Qubo Q1000 Smart Air Purifier की कीमत 29,990 रुपये है। क्यूबो Q600 और क्यूबो Q1000 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ एमेज़ोन, ब्लिंकिट और जेपटो जैसे ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध हो गया है।