Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, योगी आदित्यनाथ और रेखा गुप्ता ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं, बोली यह बड़ी बात

देशभर में 12 अप्रैल को भगवान हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। हनुमान जयंती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा “देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।”

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “समस्त देशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम।”

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर लिखा “मनोजवं मारुततुल्यवेगं। जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये ।। समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को मंगलमय शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः।”

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रभु श्री राम में अपनी अटूट आस्था रखने और सबों के दुःखों को हरने वाले संकटमोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सभी देशवासियों को जय श्री राम। अंजनी पुत्र महाबली हनुमान जी की कृपा से सभी का जीवन मंगल हो, कार्य सफल हों, शरीर स्वस्थ हो और चारों ओर आनंद ही आनंद हो, यही कामना करता हूं।”

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा “हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र श्री हनुमान का जीवन सिखाता है कि संकल्प और श्रद्धा के साथ कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। यह आदर्श हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।”

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने आयुष्मान कार्ड बांटने किए शुरू, बरसों से रुका काम सरकार बनते ही 50 दिन में लागू

Related Articles

Back to top button