Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने प्रदीप सरदाना और उनकी पत्रकारिता को दिया बड़ा सम्मान, स्वयं उनके घर दिल्ली जाकर दी स्वर्ण जयंती की बधाई

Pradeep Sardana 50 Years in Journalism: सुप्रसिद्द लेखक,पत्रकार और कवि प्रदीप सरदाना के पत्रकारिता में 50 शानदार वर्ष पूर्ण होने पर, बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां ने उन्हें घर जाकर बधाई दी।
हाल ही में नयी दिल्ली में ‘प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में अर्ध शताब्दी’ का एक भव्य स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra), पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi), सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और प्रतिभा आडवाणी (Pratibha Advani) के साथ सुप्रसिद्द शास्त्रीय नृत्यांगना पदमविभूषण सोनल मानसिंह (Sonal Mansingh) एवं वयोवृद्द पत्रकार-साहित्यकार पदमश्री शीला झुनझुनवाला (Shila Jhunjhunwala) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
लेकिन उस दिन अपनी अन्य व्यस्तताओं के चलते राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां (Arif Mohammad Khan), ‘आधारशिला’ (Aadharshila) द्वारा आयोजित इस समारोह में नहीं आ सके थे। इसीलिए उन्होंने प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) के पूर्वी दिल्ली आवास जाकर उन्हें अपनी बधाई देकर सम्मानित किया।
पत्रकारिता में सक्रिय रहकर देश और समाज को जागरूक करते रहें
राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खां साहब (Arif Mohammad Khan) ने कहा कि मैं प्रदीप सरदाना जी (Pradeep Sardana) को उनकी अब तक की 50 वर्ष की शानदार, गौरवपूर्ण पत्रकारिता यात्रा पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। साथ ही कामना करता हूँ कि वह स्वस्थ रहें और आगे भी कई बरसों तक पत्रकारिता में सक्रिय रहकर देश और समाज को जागरूक करते रहें।
स्वर्ण जयंती की उपलब्धि का आनंद और सुख दोहरा हो गया
उधर प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) ने इस अवसर पर कहा-‘’मेरा यह सौभाग्य है कि महामहिम राज्यपाल आरिफ़ साहब (Arif Mohammad Khan) मुझे बधाई देने के लिए मेरे घर तक आए। यह सब उनकी सादगी और महानता दर्शाता है। वह इतने उच्च पद पर आसीन होने के बावजूद ज़मीन से जुड़े हैं और पुराने संबंध निभाने के साथ पत्रकारों,साहित्यकारों और कलाकारों को सम्मान देने में अग्रणी रहते हैं। उनके मेरे घर आगमन से मेरा और मेरे काम का सम्मान तो बढ़ा ही है, साथ ही पत्रकारिता में मेरी स्वर्ण जयंती की उपलब्धि का आनंद और सुख दोहरा हो गया। मुझे इससे नयी ऊर्जा मिली है। मैं इसके लिए उनका सदैव कृतज्ञ रहूँगा।‘’
प्रदीप सरदाना के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां साहब (Arif Mohammad Khan) ने प्रदीप सरदाना (Pradeep Sardana) के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर उन्हें भी अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं। आरिफ साहब के आगमन पर घर में परिवार के सदस्यों में पत्नी संगीता सरदाना, पुत्री स्तुति सरदाना, पुत्र कृतार्थ सरदाना, बहनोई रवि गुलाटी और भांजा सार्थक गुलाटी मौजूद थे।