Google Pixel 9 Review: गूगल के इस स्मार्टफोन में हैं लाजवाब फीचर्स की भरमार, सैमसंग ही नहीं आईफोन 16 भी पड़ जाता है फीका
कृतार्थ सरदाना। गूगल ने कुछ दिन पहले भारत में अपनी पिक्सल 9 सीरीज से गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) , गूगल पिक्सल 9 प्रो (Google Pixel 9 Pro), गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्स एल (Google Pixel 9 Pro XL) , और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Google Pixel 9 Pro Fold) जैसे 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे।
इनमें से कंपनी ने सबसे पहले मुझे गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) रिव्यू के लिए भेजा। क्योंकि यह एक फ़्लैगशिप स्मार्टफोन है इसलिए मैंने भी फोन को 2 महीने अच्छे से इस्तेमाल कर इसका अनुभव लिया। अब मैं अपने इस रिव्यू के अंदर आपको बताने जा रहा हूँ गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) को आपको खरीदना चाहिए या नहीं।
बॉक्स के अंदर क्या क्या है
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) फोन को खोलने से पहले ही इसका डिब्बा काफी अलग लगा। बॉक्स के ऊपर एक स्लाइड कवर लगाया गया है। यह फोन Obsidian, Porcelain, Wintergreen और Peony जैसे 4 रंगों में आता है। कंपनी ने मुझे Peony कलर वाला फोन भेजा जो पिंक कलर के परिवार का ही एक रंग है।
बॉक्स खोलते ही बेहद सुंदर गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) स्मार्टफोन Peony कलर का मिलता है। इसके साथ ही डेटा केबल मिलती है। लेकिन इस बार भी चार्जर की कमी खलती है। इसके अलावा बॉक्स में सिम टूल और फोन गाइड को बॉक्स के अंदर एक जगह दी गई है।
डिजाइन कैसा है ?
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के डिजाइन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इससे पिक्सल 9 (Google Pixel 9) डिजाइन में पिक्सल 8 (Google Pixel 8) से अलग और बेहतर दिखता है। इस बार फोन की चारों साइड्स फ्लैट है और किनारे (Edges) कर्व किए गए हैं। इससे फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 24 (Samsung Galaxy S24) और ऐपल आईफोन 16 (apple iPhone 16) के समान दिखता है।
इस बार बैक साइड पर मौजूद कैमरा बार में भी बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ समय से गूगल के सभी पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel Smartphone) पर कैमरा बार रेक्टेंगल शेप में मिलती थी। लेकिन पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में कैमरा बार राउंड रेक्टेंगल में दी गई है। Peony यानी पिंक कलर की बैक साइड में बीचों बीच गूगल (Google) का लोगो G बना हुआ है।
फोन की स्क्रीन साइज में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। पिक्सल 8 (Google Pixel 8) में स्क्रीन साइज 6.2 इंच की दी गई थी बल्कि नए पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसी के बीचों बीच फ्रंट कैमरा लगाया गया है। पिक्सल 8 (Google Pixel 8) के मुकाबले नए गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के बेजल भी काफी पतले रखे गए हैं।
फोन की राइट साइड पर पावर/ गूगल असिस्टेंट बटन दिए गए हैं। लेफ्ट साइड पूरी खाली है। बॉटम साइड में स्पीकर ग्रिल टाइप सी जैक, माइक और सिम ट्रे को जगह दी गई है।
फोन की मोटाई 8.5 एमएम और वजन 198 ग्राम है। फोन की बॉडी में मेटल फ्रेम लगाए गए हैं जिससे फोन को हाथ में लेते हुए एक फ़्लैगशिप फोन वाली ही फील मिलती है। फोन की फ्रंट स्क्रीन के साथ बैक साइड को भी Corning Gorilla Glass Victus 2 से लेस बनाया गया है जो फोन को गहरी सुरक्षा प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है।
इसके अलावा फोन को आईपी 68 (IP68) की रेटिंग मिली है जो फोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखने का प्रमाण देती है। कुल मिलाकर गूगल ने पिक्सल 9 (Google Pixel 9) को एक कॉम्पैक्ट फोन के रूप में शानदार डिज़ाइन दिया है। यह दिखने में सुंदर और आकर्षित के साथ मजबूत भी है। इसका पियोनी (Peony) कलर तो लड़कियों को दीवाना बना देगा।
डिस्प्ले शानदार है या नहीं ?
पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में 6.3 इंच की स्क्रीन पर एक्चुआ डिस्प्ले (Actua display) यानि काफी हाइ ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले मिलता है। फोन की स्क्रीन से 1080 X 2424 पिक्सल के रिजोल्यूशन पर फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में 1800 निट्स की ब्राइटनेस HDR के साथ तो वहीं 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इससे कड़ी धूप में भी फोन के डिस्प्ले देखने में समस्या नहीं हुई।
इस फोन में 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस बार पिक्सल 9 (Google Pixel 9) फोन में अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह काफी तेज़ है। अच्छी बात यह भी है कि स्कैनर गिली उंगलियों से भी काम करता है।
मैंने इस फोन के डिस्प्ले को जाँचने के लिए यूट्यूब (Youtube) पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) और ‘मुफासा’ (Mufasa) जैसी कुछ फिल्मों के ट्रेलर देखें। इसके साथ ही यूट्यूब पर ‘नरेन्द्र मोदी’ ‘प्रदीप सरदाना शो’, और ‘पुनर्वास टीवी’ जैसे चैनल के साथ कुछ ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर फिल्म-सीरियल भी देखें। मुझे इस फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा लगा। फिल्म, सीरियल आदि का एक एक सीन काफी गहराई से दिखा।
परफ़ॉर्मेंस कैसा है ?
इस फोन में गूगल टेंसर जी4 (Google Tensor G4) प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ ही फोन में टाइटन एम 2 का को-प्रोसेसर भी मिलता है। बाज़ार में फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
मैंने पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में एक साथ गूगल क्रोम, नरेन्द्र मोदी ऐप, व्हाट्सऐप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और भीम जैसी कई ऐप्स चलाई। सब एक साथ मजे में चलती रही। इस फोन में बीजीएमआई (BGMI), टेंपल रन और कैंडी क्रश जैसी गेम्स भी खेलकर देखी जिसमें कोई समस्या नहीं आई।
मुझे इस फोन के प्रोसेसर में कोई कमी नहीं मिली। फोन में हैंग की समस्या बिल्कुल भी नहीं मिली। हालांकि बहुत लंबे समय तक गेम खेलते हुए हल्की हीटिंग महसूस हुई जो स्वाभाविक है। क्लियर कॉलिंग फीचर से कॉलिंग के दौरान फोन के इयरपीस स्पीकर से बेहद स्पष्ट साउंड सुनाई देती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन मेरे पास एंड्रॉइड 14 (Android 14) में आया था लेकिन कुछ दिनों में ही एंड्रॉइड 15 (Android 15) का अपडेट आ गया। अन्य फोन की तरह पिक्सल 9 (Google Pixel 9) पर भी गूगल 7 वर्ष का सॉफ्टवेयर, सेक्युरिटी और पिक्सल ड्रॉप अपडेट भी दे रही है।
यह फोन डुअल सिम है लेकिन इसमें आपको एक सिम स्लॉट मिलता है जबकि दूसरे के लिए आपको ई-सिम का ही उपयोग करना होगा। इसके अलावा फोन में स्पैटियल ऑडियो (Spatial Audio) का फीचर भी मिलता है जिससे फोन से जबरदस्त साउंड मिलती है।
कैमरा जबरदस्त है या नहीं ?
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 48 MP का दूसरा अल्ट्र वाइड कैमरा मैक्रो फोकस के साथ मौजूद है। फोन में 8x का सुपर रेस ज़ूम (Super Res Zoom) के साथ 0.5x, 1x और 2x पर ऑप्टिकल ज़ूम क्वालिटी भी मिलती है।
50 मेगा पिक्सल वाले कैमरे का अपर्चर ƒ/1.68 और 48 मेगा पिक्सल वाले कैमरे का अपर्चर ƒ/1.7 है। इस फोन के कैमरे से आप 4K पर 60 FPS (फ्रेम पर सेकंड) पर वीडियो शूट करने की सुविधा भी मिलती है। फोन में 10.5 MP का फ्रंट ऑटो फोकस कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर ƒ/2.2 है।
मैंने इस फोन से कई फोटो खीचें जिन्हें मैं यहां बिना किसी फ़िल्टर के पोस्ट कर रहा हूँ। मुझे पिक्सल 9 (Google Pixel 9) स्मार्टफोन का कैमरा शानदार लगा। वाइड शॉट के साथ मैक्रो शॉट भी काफी अच्छे आयें। फोटो दिन के साथ रात में नाइट विजन के साथ भी खींचे, सभी तसवीरों में अच्छी गहराई देखने को मिली। पिक्सल फोन अपने कैमरे के लिए ही जाने जाते हैं। इस फोन के कैमरे से खींचे गए फोटो आपको खुश कर देंगे।
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के कैमरे में कई अच्छे मोड भी मिलते हैं। इनमें Add Me नाम से एक लाजवाब फीचर भी दिया गया है जिसमें ग्रुप फोटो खींचने वाला खुद भी अपने को उस फोटो में जोड़ सकता है। इसके लिए उसे पहले ग्रुप फोटो और फिर अपनी अलग फोटो खिंचनी होती है।
बैटरी दमदार है ?
गूगल (Google) के इस फोन (Pixel 9) में 4,700 mah की बैटरी लगाई गई है। यह भले ही नंबर में 5000 mah से कम है लेकिन फिर भी फोन पूरा दिन साथ निभाता है।
रिव्यू के दौरान मैंने फोन में हर दिन वॉइस/ वीडियो कॉलिंग के साथ, कुछ देर वीडियो स्ट्रीमिंग, दिन भर नेट ब्राउज़िंग और कुछ देर गेम भी खेली। लेकिन दिन के अंत तक फोन ऑन रहा। फोन में एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड भी दिया गया है जिससे फोन और भी लंबा चल जाता है।
गूगल फोन के साथ चार्जर तो नहीं देता लेकिन मैंने फोन को ऐपल (apple) के 20W चार्जर से चार्ज करता रहा। इस चार्जर से फोन 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। हालांकि गूगल (Google) का 45W का चार्जर बाज़ार में आता है जो फोन को बहुत तेज गति से चार्ज करने की क्षमता रखता है।
AI फीचर्स की हैं भरमार
गूगल ने पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में गूगल जेमिनी (Google Gemini) का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को स्मार्टफोन में AI के विभिन्न फीचर्स मिल रहे हैं। इस फोन में मैजिक इरेज़र, मैजिक एडिटर, बेस्ट टेक, फोटो अनब्लर जैसे फीचर्स तो मिलते ही हैं।
कॉल करने से लेकर जीमेल लिखने तक सभी जगह गूगल जेमिनी (Google Gemini) का सपोर्ट मिलता है। मैंने जेमिनी (Google Gemini) को ईमेल बनाने को कहा और इसने तुरंत ईमेल बना दी। पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में लाइव ट्रांसक्रिप्शन सेवा (Live Transcription) भी मिलती है जिसके जरिये कॉल पर फोन की बातचीत को तुरंत टेक्स्ट में आप अपने फोन की स्क्रीन में पा सकते हैं।
पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में एक और अच्छा फीचर यह भी है कि इस फोन के आसपास कोई भी गाना बज रहा होता है तो यह तुरंत आपके फोन में बता देगा कि वो गाना कौन सा है। इसके साथ ही आपके पास उस गाने को अपने फोन में सुनने का विकल्प भी मिलता है।
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में रीइमेजिन टूल (Reimagine tool) का भी फीचर मिलता है जिसमें आप अपने मन के अनुसार फोटो में किसी वस्तु, जानवर आदि को भी जोड़ सकते हैं। इसी तरह ऑडियो मैजिक इरेजर का फीचर भी मिलता है जिससे किसी भी ऑडियो से फालतू का नॉइस हटाया जा सकता है। मैंने इन दोनों फीचर को इस्तेमाल करके देखा, दोनों ही बहुत अच्छे लगे।
इसके अलावा कॉल के दौरान एआई इमोजी (AI Emoji) और सर्कल सर्च (Circle Search) जैसे कई अन्य एआई फीचर्स भी फोन में दिए गए हैं।
मेरा फैसला
गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन (Google Pixel 9) की कीमत 79,999 है। इस फोन को सबसे बड़ी टक्कर नया ऐपल आईफोन 16 (apple iPhone16) देता है जिसकी कीमत 79,900 है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस 24 (कीमत 50,999 रूपये) और वनपलस 12 (कीमत 59,999) से भी मुकाबला है।
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) की कीमत आईफोन 16 (iPhone16) के बराबर है। लेकिन गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले जैसे तीनों फैक्टर्स पर आईफोन 16 (iPhone 16) से काफी बेहतर है। हालांकि अच्छा होता अगर गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) की कीमत थोड़ी कम रखता।
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 (Samsung Galaxy S24) की कीमत तो गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) से कम है लेकिन फोन में एक्सीनोस (Exynos) प्रोसेसर मिलता है जो गूगल टेंसर जी 4 प्रोसेसर (Google Tensor G4 Processor) के सामने काफी कमजोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही गैलेक्सी एस 24 (Samsung Galaxy S24) में हीटिंग भी काफी होती है।
वनप्लस 12 (OnePlus 12) में जरूर टेलीफोटो कैमरा मिलता है। लेकिन गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में इतने ज्यादा एआई फीचर्स मिलते हैं जिससे वो आईफोन 16 (iPhone 16) ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी एस 24 (Samsung Galaxy S24) और वनप्लस 12 (OnePlus 12) पर भी भारी पड़ते हैं।
आज एआई (AI) का जमाना है। स्मार्टफोन में जितने ज्यादा एआई फीचर्स होंगे उतना ही ज्यादा फोन स्मार्ट होगा। ऐसे में अगर आप एआई फीचर्स से भरपूर एक शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 80,000 रूपये से कम है तो गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित होगा। यह एआई के साथ कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, डिजाइन और डिस्प्ले जैसे सभी सेगमेंट में आपको खुश कर देगा।