Google Pixel 9 First Impressions: पहली नज़र में ही दीवाना बना देता है गूगल का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, एक से एक हैं शानदार फीचर्स
कृतार्थ सरदाना। Google Pixel 9: गूगल (Google) ने पिछले दिनों नई गूगल पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) से 4 नए फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमें गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) , गूगल पिक्सल 9 प्रो (Google Pixel 9 Pro), गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्स एल (Google Pixel 9 Pro XL) और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड (Google Pixel 9 Pro Fold) के नाम शामिल हैं।
मेरे पास गूगल ने पिक्सल 9 (Google Pixel 9) स्मार्टफोन का Peony कलर रिव्यू के लिए भेजा है। मैं इस फोन को अच्छे से जानकर अपना रिव्यू पोस्ट करूंगा। फिलहाल फोन पहली नज़र में मुझे कैसा लगा ये मैं आपको बताने जा रहा हूं।
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) फोन को खोलने से पहले ही इसका डिब्बा काफी अलग लगा। बॉक्स के ऊपर एक स्लाइड कवर लगाया गया है। बॉक्स खोलते ही बेहद सुंदर गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन (Google Pixel 9) Peony कलर का मिलता है। इसके साथ ही डेटा केबल मिलती है। लेकिन इस बार भी चार्जर की कमी खलती है। इसके अलावा बॉक्स में सिम टूल और फोन गाइड को बॉक्स के अंदर एक खास जगह दी गई है।
पहली नज़र में गूगल पिक्सल 9
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के डिजाइन में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इससे पिक्सल 9 (Google Pixel 9) डिजाइन में पिक्सल 8 (Google Pixel 8) से अलग और बेहतर लग रहा है। फोन की चारों साइड्स पर बने किनारे (Edges) पहले से ज्यादा कर्व किए गए हैं। इससे फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 24 और ऐपल आईफोन 15 के समान दिखता है।
इस बार बैक साइड पर मौजूद कैमरा बार में भी बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ समय से गूगल (Google) के सभी पिक्सल स्मार्टफोन पर कैमरा बार रेक्टेंगल शेप में मिलती थी। लेकिन पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में कैमरा बार राउंड रेक्टेंगल शेप में दी गई है। इस कैमरा बार में डुअल कैमरा सेटअप फ्लैश के साथ मिलता है। Peony यानी पिंक कलर की बैक साइड के बीचों बीच गूगल (Google) का G लोगो बना हुआ है।
गूगल पिक्सल 9 में 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है
फोन की स्क्रीन साइज में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। पिक्सल 8 (Google Pixel 8) में स्क्रीन साइज 6.2 इंच की दी गई थी बल्कि नए पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। नए पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के OLED पैनल पर फुल एचडी प्लस (FHD+) का डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 60 hz से 120 hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) फोन में 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्क्रीन की टॉप साइड बीचों बीच फ्रंट कैमरा लगाया गया है। पिक्सल 8 के मुकाबले नए गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के बेजल भी काफी पतले रखे गए हैं। फोन की राइट साइड पर पावर/ गूगल असिस्टेंट बटन और वॉल्यूम रोकर्स दिए गए हैं। लेफ्ट साइड पूरी खाली है। बॉटम साइड में टाइप सी जैक, स्पीकर ग्रिल और माइक के साथ इस बार सिम ट्रे भी लगाई गई है।
गूगल जेमिनी के कारण AI के कई फीचर्स मिलते हैं
गूगल पिक्सल 9 सीरीज (Google Pixel 9 Series) के सभी स्मार्टफोन में गूगल जेमिनी (Google Gemini) का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को स्मार्टफोन में AI के विभिन्न फीचर्स मिल रहे हैं। इनमें सर्कल सर्च, मैजिक एडिटर, मैजिक इरसेर, फोटो अनब्लर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
जबरदस्त प्रोसेसर और कैमरा
फीचर्स की बात करें तो पिक्सल 9 (Google Pixel 9) में गूगल टेंसर जी4 (Google Tensor G4) प्रोसेसर लगाया गया है। इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 48 MP का दूसरा अल्ट्र वाइड कैमरा मौजूद है। फोन में 10.5 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
इस फोन में 4,700 mah की बैटरी लगाई गई है। कंपनी के अनुसार फोन फुल चार्ज होने पर 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा। गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) के 2 वेरिएंट आते हैं जिनमें 12 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) को पानी और धूल से सुरक्षा दिलाने के लिए IP68 की रेटिंग भी मिली है।
यह फोन एंड्रॉयड 14 (Android 14) के साथ लॉन्च हुआ है लेकिन कंपनी पिछले पिक्सल 8a (Google Pixel 8a) स्मार्टफोन के समान इस फोन में भी 7 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट देगी।
मेरी पहली राय
पहली नज़र में गूगल पिक्सल 9 (Google Pixel 9) फोन का लुक काफी अच्छा है। फोन को हाथ में लिए हुए एक फ्लैगशिप वाली ही शानदार फील आई। गूगल (Google) ने फीचर्स भी काफी अच्छे दिए हैं। लेकिन ये फोन क्या सभी कसौटियों पर खरा उतरता है। ये मैं आपको आने वाले दिनों में इस फोन का रिव्यू कर बताऊँगा।