Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फिर आया नया लीप, अभिनेत्री रेखा भी सीरियल से जुड़ीं

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

दिग्गज अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्म की हैं। उनकी फिल्मों को याद करें तो एक फिल्म ‘रामपुर का लक्ष्मण’ भी अक्सर याद हो आती है। मनमोहन देसाई (Manmohan Desai) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1972 में प्रदर्शित हुई थी। रेखा (Rekha) के साथ रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की जोड़ी तो इसमें पसंद की ही गयी। साथ ही इसका एक गीत तो आज भी कानों में रस घोल दिल की झंकार छेड़ देता है। वह गीत है-‘’गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein), दिल सुबह शाम, पर तुम्हें लिख नहीं पाउं मैं उसका नाम, हाए राम, हाए राम।‘’

गीत से प्रेरित होकर सीरियल शुरू किया

मजरूह सुल्तानपुरी (Majrooh Sultanpuri) के लिखे और आरडी बर्मन (RD Burman) के संगीत में रचे इस गीत की प्रथम पंक्ति से प्रेरित हो स्टार प्लस (Star Plus) ने अक्तूबर 2021 में अपना एक धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) भी शुरू किया। यह धारावाहिक इतना लोकप्रिय हो गया है कि तब से अब तक टीआरपी में यह शिखर के 5 सीरियल में आ रहा है।

निर्माता प्रदीप कुमार और टीम के प्रयास से सीरियल लोकप्रिय है

सीरियल की लोकप्रियता बनी रहे इसके लिए इसके निर्माता प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) और उनकी टीम लगातार विभिन्न प्रयास भी करती रहती है। जिसमें सीरियल में लीप लाकर इसकी कहानी को आगे बढ़ाना भी है।

सीरियल में एक और लीप आया, अभिनेत्री रेखा को भी जोड़ा

हाल ही में ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में जहां फिर एक और लीप लाया गया है। वहाँ अभिनेत्री रेखा (Rekha) को भी इस शो से जोड़ा गया है। इस शो के नए प्रोमो के लिए रेखा (Rekha) ने अपनी शानदार आवाज़ और लाजवाब सौन्दर्य से अच्छा खासा प्रभावित किया है। साथ ही इसकी कहानी में भी रेखा (Rekha) अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। रेखा (Rekha) अब 70 बरस की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती और अंदाज़ आज भी देखते ही बनते हैं।

लीप के बाद जुड़े नए कलाकार

इधर इस लीप के बाद ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल से जुड़ रहे है नए कलाकार वैभवी हंकारे (Vaibhavi Hankare), सनम जौहर (Sanam Johar) और परम सिंह (Param Singh) भी रेखा (Rekha) के इस साथ से बेहद खुश हैं। रेखा चाहे अब फिल्मों में नहीं आ रहीं। लेकिन कभी कभार टीवी शो में आकर भी रेखा (Rekha) अपने रंग जमा देती हैं।

यह भी पढ़ें- Pocket Mein Aasmaan: एक महिला के ‘पॉकेट में आसमान’, स्टार प्लस लाया नया सीरियल, जानिए कब से शुरू हो रहा है

Related Articles

Back to top button