गुजरात में HMPV का आया चाैथा मामला, 9 महीने का बच्चा हुआ पॉजिटिव
गुजरात के अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में 9 महीने का एक बच्चा एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्युमो वायरस) पॉजिटिव पाया गया है। बच्चे को सर्दी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के कारण 6 जनवरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने लक्षणों को देखते हुए एचएमपीवी की जांच कराई जिसकी रिपोर्ट 9 जनवरी को पॉजिटिव आई है। अब राज्य स्वास्थ्य विभाग भी इसकी जांच करेगा।
गुजरात में अब तक एचएमपीवी के चार मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें तीन बच्चे और एक 80 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। इनमें से एक 2 महीने का बच्चा ठीक हो चुका है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राज्य में इससे पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग को एचएमपीवी पॉजिटिव पाया गया था। उनका इलाज अभी जारी है। इसके अलावा साबरकांठा जिले के प्रांतिज में 7 साल का एक बच्चा संक्रमित मिला था जिसे हिम्मतनगर के बेबीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्सरे में उसके फेफड़ों में न्यूमोनिया के लक्षण पाए गए। फिलहाल वह बच्चा वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सर्दी और खांसी के लक्षण पर तुरंत इलाज कराएं
एचएमपीवी एक ऐसा वायरस है जो मुख्यतः बच्चों और बुजुर्गों में सांस से जुड़ी बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ पैदा करता है। गंभीर मामलों में यह न्यूमोनिया का कारण बन सकता है। डॉक्टरों ने सर्दी और खांसी के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह दी है। सरकार ने इस बीमारी पर नजर रखने के लिए गाइडलाइन्स जारी की हैं और सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।