Chhaava: विक्की कौशल के करियर में मील का पत्थर साबित होगी फिल्म ‘छावा’

- प्रदीप सरदाना
वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक
हाल ही में फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) का ट्रेलर आया तो एक बार फिर सिद्द हो गया कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें जो भी भूमिका मिले उसे वह जीवंत कर देते हैं। विक्की (Vicky Kaushal) अपने शानदार अभिनय की खूबसूरत मिसाल इससे पहले ‘मसान’ (Masaan), ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike), ‘राज़ी’ (Raazi), ‘संजू’ (Sanju), ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) जैसी कई फिल्मों में दे चुके हैं।
बायोपिक फिल्मों में बन रहे हैं बड़ी पसंद
दिलचस्प यह है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को बायोपिक और सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में ज्यादा मिल रही हैं। इससे भी यह साफ होता है कि फ़िल्मकार उन्हें सशक्त भूमिकाएँ और बड़ी ज़िम्मेदारी देकर उन पर पूरा भरोसा कर रहे हैं।
‘छावा’ बन सकती है करियर में एक और मील का पत्थर
‘छावा’ (Chhaava) फिल्म 14 फरवरी को प्रदर्शित होगी। पूरी फिल्म कैसी है और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी इस भूमिका में कितने खरे उतरे इसका सही मूल्यांकन तो तभी होगा। लेकिन यह ट्रेलर दर्शाता है कि ‘छावा’ (Chhaava) विक्की (Vicky Kaushal) के करियर में एक और मील का पत्थर साबित होगी।
छावा का अर्थ क्या है?
फिल्म में विक्की (Vicky Kaushal) छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के पुत्र छत्रपति संभाजी (Chhatrapati Sambhaji) की भूमिका में हैं। छावा (Chhaava) का शाब्दिक अर्थ भी शेर का बच्चा होता है। फिल्म में यह किरदार करने के लिए विक्की (Vicky Kaushal) ने शूटिंग से 6 महीने पहले घुड़सवारी से तलवारबाजी तक के विभिन्न कड़े प्रशिक्षण लिए।
आने वाला कल रश्मिका मंदाना का है
फिल्म में मराठा और मुगलों का युद्द कितना बड़ा होगा और उसके संकेत भी इस ट्रेलर में मिल रहे हैं। साथ ही फिल्म के संवाद भी दमदार हैं। ‘छावा’ (Chhaava) में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), संभाजी (Sambhaji) की पत्नी येसुबाई (Yesubai) की भूमिका में हैं। रश्मिका (Rashmika Mandanna) भी इन दिनों देश की तेजी से उभरती अभिनेत्री बन रही हैं। जो बताता है कि आने वाला कल रश्मिका (Rashmika Mandanna) का है।
औरंगजेब के किरदार से हो रही है अक्षय खन्ना की वापसी
उधर ‘छावा’ (Chhaava) से अभिनेता अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) भी सुर्खियां बटोरने वाले हैं। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) एक अंतराल के बाद ‘छावा’ (Chhaava) से औरंगजेब के किरदार में अपनी वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर में अक्षय (Akshaye Khanna) अपनी इस भूमिका में खूब जम रहे हैं। यहाँ तक पहली नज़र में तो अक्षय (Akshaye Khanna) को पहचानना भी कुछ मुश्किल है।
निर्माण दिनेश विजन और निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया
साथ ही फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह, संतोश जावेकर, प्रदीप रावत और नील भूपलम अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन (Dinesh Vijan) ने और निर्देशन लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) ने किया है। जबकि गीत इरशाद कामिल (Irshad Kamil) के और संगीत ए आर रहमान (A.R. Rahman) का है।
शिवाजी को सब जानते हैं, लेकिन संभाजी को नहीं
हालांकि फिल्म के संभाजी (Sambhaji) और येसुबाई (Yesubai) के नृत्य दृश्य को लेकर एक मराठा संगठन संभाजी ब्रिगेड ने आपत्ति जताते हुए वह नृत्य दृश्य हटाये जाने की बात की है। उधर फिल्म के निर्देशक कहते हैं-‘’कोरोना काल में मैंने छत्रपति संभाजी के बारे में पढ़ा तो मैं दंग रह गया। मैंने देखा शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) के बारे में तो सब जानते हैं। लेकिन संभाजी के बारे में नहीं। संभाजी की अद्धभुत साहस और वीरता को दिखाने के लिए मैंने यह फिल्म बनाई है।‘’
कटरीना और सनी कौशल ने की प्रशंसा
फिल्म के ट्रेलर को देख विक्की (Vicky Kaushal) की पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ विक्की के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) और उनकी साली इसाबेल (Isabelle Kaif) ने भी ‘छावा’ (Chhaava) फिल्म और विक्की के जानदार अभिनय की प्रशंसा कर, फिल्म को देखने के लिए अपनी बेताबी दिखाई है।
यह भी पढ़ें- Pocket Mein Aasmaan: एक महिला के ‘पॉकेट में आसमान’, स्टार प्लस लाया नया सीरियल, जानिए कब से शुरू हो रहा है