Dell ने भारत में लॉन्च किए नए AI लैपटॉप, फीचर्स ऐसे जिन्हें जानकार हो जाएंगे हैरान

कृतार्थ सरदाना। दुनिया की शीर्ष टेक कंपनियों में से एक डेल (Dell) ने भारत में अपनी नई एंटरप्राईस कंप्यूटर रेंज (Enterprise Computer Range) लॉन्च कर दी है। अमेरिकी कंपनी ने दिल्ली के ऐरोसिटी के एक होटल में अपने इस लॉन्च इवेंट का आयोजन किया। खास बात यह है कि डेल (Dell) की यह नई सीरीज intel Core Ultra और AMD Ryzen के साथ लॉन्च हुई है। इसके साथ ही कंपनी ने इनमें AI के भी विभिन्न फीचर्स दिए हैं जिसके कारण इन लैपटॉप को AI PC का नाम दिया गया है। लैपटॉप और कंप्यूटर के साथ ही डेल (Dell) ने नए मॉनीटर भी लॉन्च किए हैं।

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भी उपलब्ध रहेंगे लैपटॉप

इस बार डेल (Dell) ने अपनी मशहूर XPS और Latitude सीरीज की जगह Dell Pro और Dell Pro Max की सीरीज लॉन्च की है। इसके साथ ही डेल (Dell) के पहले से सफल CoPilot PC भी रेंज का हिस्सा बने रहेंगे। intel Core Ultra और AMD Ryzen के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) के साथ भी बाज़ार में कंप्यूटर रेंज उपलब्ध रहेगी। इससे यूजर्स के पास तीनों प्रोसेसर में से कोई एक चुनने का भी विकल्प रहेगा।

कंपनी के अनुसार यह नयी रेंज बाज़ार का सबसे बड़ा AI पोर्टफोलियो है जो व्यवसायों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार एआई ऐपलिकेशन्स के प्रयोग के साथ निर्माण की भी सुविधा देता है।

AI युग को आगे बढ़ा रहा है डेल

डेल टेक्नोलॉजीज इंडिया (Dell Technologies India) के क्लाइंट सॉल्यूशंस ग्रुप के वरिष्ठ निदेशक और महाप्रबंधक इंद्रजीत बेलगुंडी (Indrajit Belgundi) ने कहा “सिलिकॉन इनोवेशन ऑन-डिवाइस AI को सशक्त बनाता है, जो IT लीडर्स, पेशेवरों और यूजर्स के लिए उत्पादकता (Productivity) और रचनात्मकता (Creativity) को बढ़ाता है। डेल अत्याधुनिक समाधान प्रदान करके AI-प्रथम युग को आगे बढ़ा रहा है जो एआई को व्यवसाय संचालन में सहजता से एकीकृत करता है। हमारे पुनः डिज़ाइन किए गए AI PC पोर्टफोलियो और सिलिकॉन विकल्पों की सबसे विस्तृत श्रृंखला के साथ डेल संगठनों (Organisations) के वर्कफ़्लो को अनुकूलित (Optimize) करने और उनके नवाचार (Innovation) को बढ़ाने में सक्षम बनाता है।“

इंद्रजीत बेलगुंडी ने आगे बताया “समग्र AI अपनाने (Holistic AI adoption) के लिए प्रतिबद्ध, डेल सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक उद्यम को उनके AI कार्यभार के लिए एकदम सही फ़िट डिवाइस मिले, जिससे वे तेज़ी से बदलते परिदृश्य में कामयाब हो सकें। जैसे-जैसे उद्यम अपने सिस्टम को रिफ़्रेश करते हैं, डेल एक लीडर के रूप में उभरता है जो उत्पादकता और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए AI को सहजता से एकीकृत करता है साथ ही व्यवसायों को श्रेष्ठ बनाने में सशक्त बनाता है।”

क्या-क्या हुआ लॉन्च

नई लाइनअप में प्रो सीरीज से Dell Pro 14 और Pro 16 आए हैं जो Intel Core Ultra (Series 2) और AMD Ryzen 300 Series CPU के साथ AMD RDNA 3.5 GPU के साथ पेश हुए है। तो वहीं प्रो मैक्स सीरीज में Dell Pro 13 Plus, 14 Plus और 16 Plus के साथ Dell Pro 13 Premium और 14 Premium शामिल हैं।

इनमें से प्रो प्लस सीरीज Intel Core Ultra (Series 2) और AMD Ryzen 300 Series प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उपलब्ध हो गई है। यह लैपटॉप 13, 14, और 16 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ पेश हुए हैं। यह लैपटॉप वजन में हल्का लेकिन फीचर्स में तगड़ी परफॉर्मेंस वाला है।

इसी प्रकार प्रो मैक्स Dell Pro 13 Premium और 14 Premium को अल्ट्रा स्लिम लुक दिया गया है। इन लैपटॉप में Intel Core Ultra 200V प्रोसेसर लगाया गया है। इनके निर्माण में 90 प्रतिशत तक का रिसाइकल मैटीरियल का प्रयोग हुआ है। इसमें 60 Whr की बैटरी लगाई है। यह दुनिया का इकलौटा कमर्शल लैपटॉप है जो Zero-Lattice Keyboard के साथ आता है। इसमें Tandem OLED display का फीचर दिया गया है जिससे लैपटॉप में शानदार डिस्प्ले मिलता है। यह दुनिया का पहला कमर्शल लैपटॉप है जिसमें Optional Collaboration Touchpad भी दिया गया है जिससे वर्चुअल मीटिंग में बिना किसी बाधा के नियंत्रण मिलता है। इसके अलावा लैपटॉप में 8MP+ IR कैमरा HDR टेक्नोलॉजी के साथ लगाया गया है।

डेस्कटॉप और मॉनीटर भी लॉन्च हुए

इसके साथ ही माइक्रो, स्लिम और टावर फॉर्म फैक्टर में Dell और Dell Pro Desktop भी लॉन्च हुए हैं। यह डेस्कटॉप Intel Core Ultra और AMD Ryzen प्रोसेसर के साथ आए हैं।

इसके अलावा Dell Pro Plus (P Series) और UltraSharp (U Series) के मॉनीटर भी लॉन्च हुए हैं। Dell Pro Plus के 14 इंच के पोर्टेबल और 75 इंच के टच मॉनीटर पेश हुए हैं जो 4K रिसोल्यूशन प्रदान करता है। Dell UltraSharp Monitor दुनिया के पहले 27 और 32 इंच के मॉनीटर है जो IPS ब्लैक टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए हैं।

डेल (Dell) के अनुसार नए बिजनेस पीसी पोर्टफोलियो से प्रोफेशनल अपने लिए बेस्ट कंप्यूटिंग समाधानों का चयन आसानी से कर सकेंगे। प्रो सीरीज़ से जहां कंपनी वजन में सबसे हल्के और छोटे लैपटॉप उपलब्ध कराएगी। तो वहीं प्रो मैक्स सीरीज़ से एनीमेशन, वीडियो रेंडरिंग, एआई इंफ़रेंसिंग और फ़ाइन-ट्यूनिंग लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जैसे सबसे अधिक वर्कलोड वाले कार्यों के लिए लैपटॉप उपलब्ध रहेंगे।

Dell Pro AI Studio से 6 महीने का काम सिर्फ 6 हफ्ते में हो जाएगा

इसके अलावा डेल ने Dell Pro AI Studio भी लॉन्च किया है। यह एक ऐसा AI टूलकिट है जिससे डिवाइस और फ्रेमवर्क डेवलपर्स को CPU, NPU और GPU के साथ AI सॉफ़्टवेयर को तेज़ी से बनाने और प्रबंधित करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी अनुसार इससे सॉफ्टवेयर को बनाने का समय 75 प्रतिशत घट जाएगा और 6 महीने का काम सिर्फ 6 हफ्ते में हो जाएगा।

कीमत और उपलब्धता

डेल (Dell) के यह नए कमर्शल लैपटॉप, डेस्कटॉप और मॉनीटर को डेल (Dell) की भारतीय आधिकारिक साइट और डेल के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Notebooks Displays Desktops
Model Starting Price (INR) Model Starting Price (INR) Model Starting Price (INR)
Dell Pro 14 Plus (Intel) 1,73,441 Dell UltraSharp 27 4K Thunderbolt™ Hub Monitor 65,179 Dell Slim 53,206
Dell Pro 13 Premium (Intel) 1,92,777 Dell UltraSharp 32 4K Thunderbolt Hub Monitor 82,899 Dell Tower 53,678
Dell Pro 14 Premium (Intel) 1,96,307 Dell UltraSharp 34 Curved Thunderbolt Hub Monitor 79,599 Dell 24 All-In-One 72,558
Dell Pro 14 (AMD) 74,849.71 Dell Pro 34 Plus USB-C Hub Monitor 74,199 Dell Pro Micro 53,914
Dell Pro 13 Plus (AMD) 84,608.32 Dell Pro 27 Plus QHD USB-C Hub Monitor 38,199 Dell Pro Slim 55,802
Dell Pro 14 Plus (AMD) 88,104.66 Dell Pro 14 Plus Portable Monitor- 28,199 Dell Pro Tower 56,628
Dell Pro 16 Plus (AMD) 96,562.90 Dell Pro 75 Plus 4K Touch Monitor 4,98,499 Dell Pro AIO 75,036

यह भी पढ़ें- Google Pixel 9a: गूगल ने कर दी सबकी छुट्टी, 100 घंटे तक की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन किया लॉन्च

Related Articles

Back to top button