Delhi Budget 2025: बदलेगी दिल्ली की तस्वीर, सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया दिल्ली का अब तक का सबसे बड़ा बजट, विकसित दिल्ली की ओर बढ़ चले हैं मजबूत कदम

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को राजधानी में नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का पहला बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने बजट 2025-26 को ऐतिहासिक बताते हुए 1 लाख करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की, जो राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है।

‘यह एक ऐतिहासिक दिन’- सीएम रेखा गुप्ता

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह कोई साधारण बजट नहीं है। दिल्ली और देश की जनता देख रही है कि ऐतिहासिक जनादेश के साथ जनता द्वारा चुनी गई सरकार अपना पहला बजट कैसे पेश करेगी।”

बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है

सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा, “यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। जहां साल दर साल बजट बढ़ने की बजाय घटा, जीडीपी की दर कम रही, प्रति व्यक्ति आय देश की तुलना में कम गति में बढ़ी।”

बजट ऐतिहासिक एक लाख करोड़ रुपये का

सीएम गुप्ता ने कहा- मैं आपके माध्यम से दिल्ली की जनता को ये बताना चाहती हूं कि आज तक की सरकारों के राज में 2023 में 78 हजार 800 करोड़ का बजट था। 24-25 का बजट घटकर सिर्फ 76 हजार करोड़ रह गया। ये दिल्ली में सबसे खराब स्थिति थी। इस बार का दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ रुपये का है। ये ऐतिहासिक है।

पहला बजट पूरा देश देख रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बजट पेश कर रही हूं। आज का बजट साधारण नहीं है। दिल्ली की जनता और पूरा देश सदन के माध्यम से बजट सुन रहा है। दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश लेकर यहां आई है। इस सरकार का पहला बजट कैसा होगा, आज यहां पूरा देश देख रहा है। ये बजट पिछले 10 साल से बेहाल हुई दिल्ली को संभालने का पहला कदम है।

विकसित दिल्ली के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है

रेखा गुप्ता ने कहा, “यह बजट केवल सरकारी खर्चों का विवरण नहीं है, बल्कि शहर के भाग्य में बदलाव लाने और इसे विकसित दिल्ली के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है। यह बजट दिल्ली को गौरवशाली इतिहास और उज्ज्वल भविष्य का संगम बनाने पर केंद्रित है।”

विकास के लिए खोलेगा नई राह

दिल्ली को मिला 1 लाख करोड़ का यह ऐतिहासिक बजट न केवल दिल्ली के समग्र विकास के लिए नई राह खोलेगा, बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति की संभावनाओं को मजबूत करेगा। साथ ही ये बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे को नया आयाम देगा।

पीएम मोदी के संकल्प को किया याद 

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बजट डॉ. बी.आर. अंबेडकर के सिद्धांतों पर आधारित है। अंबेडकर, महात्मा गांधी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प को भी याद किया।

‘आप’ सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए दीमक की तरह काम किया

आप के नेतृत्व वाली पिछली दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली विकास के हर पहलू में पिछड़ती चली गई।” उन्होंने सड़कों, जल निकासी व्यवस्था, प्रदूषण आदि का उदाहरण दिया। उन्होंने यह भी कहा कि, “पिछली सरकार ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था के लिए दीमक की तरह काम किया।” उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी और कई अन्य सरकारी संस्थान घाटे में चल रहे हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने स्थिति को नई सरकार के लिए चुनौती बताया।

भगवान राम 14 साल बाद लौटे और भाजपा 27 साल बाद

इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है। उन्होंने कहा, “जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौट रहे हैं।”

बजट पर 26 मार्च को चर्चा, 27 को वोटिंग 

बता दें, भाजपा सरकार 26 साल बाद बजट 2025-26 पेश कर रही है। इस पर विस्तार से चर्चा 26 मार्च को होगी। सभी विधायक सरकार की योजनाओं और नीतियों पर अपनी राय विधानसभा में व्यक्त करेंगे।

27 मार्च को विधानसभा में बजट पर बहस के बाद वोटिंग होगी। मुख्यमंत्री लगातार कहती रही हैं कि ‘विकसित दिल्ली’ का बजट लोगों का बजट है। दिल्ली सरकार को ईमेल और वॉट्सएप के जरिए बजट पर जनता से 10 हजार से ज्यादा सुझाव मिले हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र हुआ शुरू, अभय वर्मा बोले दिल्लीवालों के लिए खुशी की सौगात लेकर आएगा बजट

Related Articles

Back to top button