Delhi BJP Manifesto 2025: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया, जानिए क्या क्या मिलेगा दिल्ली वालों को

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली भाजपा के संकल्प पत्र 2025 के पहले भाग को प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति को बदल डाला है क्योंकि इससे पहले आए हुए मेनिफेस्टों में लिखी गई बातें खुद लिखने वाली राजनीति पार्टी ही भूल जाती थी लेकिन आज संस्कृति का परिवर्तन है कि मेनिफेस्टो संकल्प में परिवर्तित हुआ है।
मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि संकल्प से सिद्धि की ओर का मंत्र भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है, जो कहा वह करके दिखाया। 2014 से पहले यह सब सिर्फ निराधार दिखते थे, लेकिन जो पॉलिटिकल कमिटमेंट मांगने की प्रथा है उसमें एक परिवर्तन आया है जो कि एक सकारात्मक राजनीतिक की पहचान है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है।
2014 में 500 में से 499, 2019 में 235 में से 225 वायदें किए पूरे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा “आज मैं जो बोलने आया हूं जिसको भाजपा लेटर एंड स्पिरिट में पूरा करेगी। 2014 में 500 वायदें किए थे 499 को हमने करके दिखाया और 2019 में हमने 235 और इसमें से 225 करके दिखाया और बाकी खत्म होने के कागार पर था। गरीब कल्याण, सुशासन, विकास, महिला सम्मान युवाओं की मेन स्ट्रिमिंग किसानों की मेन स्ट्रिमिंग मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाकर हमने 25 करोड़ रुपये लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का काम किया है।
भाजपा सरकार बनने पर जारी रहेगी वर्तमान सरकार की जनकल्याण योजनाएं
जेपी नड्डा ने कहा कि जो दिल्ली में जनकल्याण की योजनाएं चल रही है वह सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर जारी रहेगी और वह ज्यादा कारगर तरीके से उनका सुदृकरण किया जाएगा। वर्तमान सरकार ने बस फ्री तो कर दीं लेकिन उसमें बसों की संख्या कितनी बढ़ाई इसलिए हम उसका सुदिढ़करण करेंगे और बसों की संख्या भी बढ़ाएगें। दिल्ली को भ्रष्टाचार को मुक्त करेंगे। क्योंकि आप-दा पार्टी के लिए यह जनकल्याणकारी नीतियां नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार का मिशन है। भ्रष्टाचार मुक्त और लोगों से कल्याण से युक्त करने का काम भाजपा करेगी।
संकल्प पत्र का दूसरा और तीसरा भाग जल्द आएगा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा “हमारे संकल्प पत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले भाईय़ों को मुख्यधारा में लाने के लिए चर्चा हुई, मिडिल क्लास इनकम वाले परिवारों के साथ भी चर्चा हुई है। प्रोफेशलन ग्रुप , व्यापारियों के साथ भी चर्चा भी की है। 1.80 हजार फीडबैक मिले है और 62 कामकाजी ग्रुपों के साथ हमने चर्चा की है। संकल्प पत्र के लिए 12000 सभाओं और 41 एलईडी वैन के माध्यम से चर्चा की गई है। संकल्प पत्र का पहला भाग आज रिलीज कर रहा हूं और इसका दूसरा और तीसरा भाग जल्द ही आने वाले समय में रिलीज होगा।
महिलाओं के लिए किए भरपूर काम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज महिला सम्मान और सशक्तिकरण की बात करने के लिए हम आए हैं। यह भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी का सबसे पहला काम रहा है। स्वास्थ्या अभियान में 12.5 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट बनना महिला सशक्तिकरण का भाग रहा, उज्जवला योजना के तहत 10.35 करोड़ महिलाओं को गैस का कनेक्शन और 300 रुपये की सब्सिडी भी मिली।
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में 1.30 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपये महिला सम्मान के रुप में देने का काम किया जा रहा है। महाराष्ट्र में 1250 प्रतिमाह 2.40 करोड़ लोगों को, छतीसगढ़ में 1000 रुपये प्रतिमाह 70 लाख बहनों को तो हरियाणा में 2500 रुपये प्रतिमाह देने का तय किया है।प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत 5000 रुपये पहले बच्चे की डिलवरी पर और 6000 रुपये दूसरे बच्चे की डिलवरी पर प्रसूति बहनों को देने का काम किया है। मेटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने का काम किया है।
सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2500 रुपये
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इसी तरह से हम दिल्ली की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा और पहली कैबिनेट मिटिंग में इसे पारित किया जएगा।
होली एवं दिवाली में एक-एक सिलेंडर मिलेगा फ्री
जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब परिवारों को 500 रुपये की गैस सिलेंडर सब्सिडी देने का भी काम भाजपा करेगी और होली एवं दिवाली में एक-एक सिलेंडर देने का काम किया जाएगा। मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत 6 न्यूट्रिशनल किट दिल्ली की महिलाओं को देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि यही आप-दा पार्टी है जिसने 2021 में पंजाब में कहा था कि 1000 रुपये प्रतिमाह देंगे लेकिन नही दिये। 2024 लोकसभा चुनाव में भी सेम बातें दिल्ली में दोहराई गई। योजना को किसी भी प्रकार से इंम्प्लिमेंट नहीं किया गया।
आयुष्मान भारत योजना पहली कैबिनेट मीटिंग में होगी लागू
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना जो 12,74,00,000 परिवार को लागू हुआ था 2017-18 में और उसमें 55 करोड़ लोगों को और बाद में 36 लाख आंगनवाड़ी और आशा वर्कर भी उसमें जोड़े गए और 2024 चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 करोड़ लोगों को 70 साल से ऊपर वालों को जीवन काल तक 5 लाख तक हेल्थ कवर देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आप-दा पार्टी ने 2018 से आज दिन तक हमारे 51 लाख लोगों को इस सुविधा का लाभ लेने से वंचित रखा और आयुष्मान भारत में हमने तय किया है कि पहली कैबिनेट मीटिंग में उसको पास करने का काम करेंगे। और उसमें 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार की तरफ से एडिशनल हेल्थ कवर देंगे। इतना ही नहीं 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार द्वारा एडिनशल हेल्थ कवर देने का वायदा भारतीय जनता पार्टी करती है।
सरकार बनने पर 10 लाख रुपये का हेल्थ कवर देगी भाजपा
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि यानि दिल्ली में भाजपा की सरकार आती है तो कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर देने का काम भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की जनता को करेगी। अगर यह योजना दिल्ली में लागू हो जाती तो 2017-18 से यह दिल्ली की जनता को इसका फायदा होता लेकिन अभी तक यह योजना लागू नहीं हुई है। अब समय आ गया है कि 8 फरवरी को फैसला आएगा और हम इसे लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार एम.ओ.यू. साईन करें और उसका कोई औचित्य नहीं है लेकिन केजरीवाल की आप-दा सरकार एक जनविरोधी सरकार है और दिल्लीवालों की विरोधी सरकार है, ने इसे लागू करने से मना कर दिया इसलिए समय आ गया है कि भाजपा की सरकार प्रथम कैबिनेट में इसे लागू करेगी।
मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा हैं
जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक डेन ऑफ करप्शन है यह मैं एक स्वास्थ्य मंत्री के रुप में मैं बोल रहा हूं। मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का अड्डा हैं, लोगों की आंखों में धूल झोंकने का कार्यक्रम। इन्हें शायद नहीं पता है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को दुनिया ने सराहा है लेकिन आम आदमी पार्टी ना जाने कहां कहां से सर्टिफिकेट लेकर खुद की पीठ थपथपाने लगती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फ्रॉड लैब टेस्ट हुए हैं, फ्रॉड हुआ है और 300 करोड़ रुपये का स्कैम किया गया है और जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन सब की जांच होगी और दुध का दुध पानी का पानी हो जाएगा। 100 करोड़ रुपये की दवाईयों की सप्लाई हुई है वह मुख्यमंत्री की नजदिकियों को दी गई है। इसलिए योजनाएं जो जारी रहेगी वह भ्रष्टाचार मुक्त होगी और जो लोग इसमें संलिप्त है वज जेल के अंदर होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा “अरविंद केजरीवाल द्वारा लाई गई संजीवनी योजना सिर्फ अपनी सरकार को बचाने की संजीवनी है। पांच साल से ज्यादा से आयुष्मान योजना चल रही है लेकिन उसे लागू क्यों नहीं किया क्योंकि आपको दिल्लीवासियों से कोई लेना देना नहीं है। आपको सिर्फ राजनीति करनी है, आपको अपने ककृत्यों को छुपाना है इसलिए फिजुल के दूसरों पर दोषारोपण करने का काम करते हैं। यह काम आप-दा पार्टी ने किया है।”
पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली तेजी से दौड़ेगी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा “मैं दिल्लीवालों को आश्वास्त करता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली मुख्यधारा में तेजी से दौड़ेगी। वरिष्ठ नागरीकों को जीवन सरल और सफल बनाने केलिए हमने राजस्थान में उनके पेंशन में बार-बार बढ़ोत्तरी करने का काम किया है। इसलिए हम दिल्ली के 60 से 70 साल के बुजुर्गों से कहना चाहते हैं कि उनका पेंशन 2000 रुपये प्रतिमाह से 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा। इसी तरह से 70 साल से ऊपर वालों को, दिव्यांग जन हैं, विधवा बहनें हैं, उनको जो डेस्टिच्यूट है, उनकी पेंशन 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप-दा पार्टी ने सभी की सामाजिक पेंशन बंद करने का काम किया। 80 हजार बुजुर्ग इस दुनिया से चले गए, उनकी जगह को इन्होंने वैकल्पिक जरूरतमंद लोगों को नहीं दिया। प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के तहत देश की 80 करोड़ जनता को और दिल्ली के 75 लाख जनता को पांच किलो गेहूं/चावल और एक किलो दाल देने का काम हमने किया है।
अटल कैंटीन योजना से सभी झुग्गी झोपड़ी वालों को मिलेगा भोजन
जेपी नड्डा ने कहा कि हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकार ने गरीब लोगों को 5 रुपये में भरपेट भोजन देने का काम किया है और हमने तय किया है कि दिल्ली में हम अटल कैंटीन को सभी झुग्गी झोपड़ी में न्यूट्रिसियस मील देने की व्यवस्था करेंगे। अटल कैंटीन योजना को हम पूरी दिल्ली में लॉच करेंगे।
उन्होंने कहा कि 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 100 स्थानों पर आम आदमी कैंटीन चलाने का निर्णय लिया था जो आज तक 100 लोकेशन में गरीब इंतजार कर रहे हैं। गरीब लोगों को धोखा देना और उनका मजाक उड़ाने का काम किया है। इसलिए समय आ गया है कि अब उन सभी का उत्तर दिया जाए।
कोरोना काल में भी केजरीवाल ने की साजिश
जेपी नड्डा ने कहा कि जब कोविड आया था उस वक्त आम आदमी पार्टी जिसने दिल्ली में आपदा लाने का काम किया क्योंकि उन्होंने पूर्वांचल वालों को गलत गुमराह करके आनंद विहार बस स्टैंड पर पहुंचा दिया। किस तरह से अमानवीयता का व्यवहार किया और आज वह पूर्वांचलियों के चैंपियन बन रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब देश के वैज्ञानिकों को वैक्सीन बनाने के लिए प्रेरित करने में लगे हुए हैं, जब घर घर भोजन पहुंचाने के लिए हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के तहत भोजन पहुंचा रहे थे, दवाईयां पहुंचा रही थी, उस वक्त अरविंद केजरीवाल पूर्वांचलियों को बाहर भेजने की साजिश कर रहे थे और साथ ही साथ अपना शीशमहल बना रहे थे। लीकर स्कैम की योजना बनाने में व्यस्त थे।
हमारी सारी योजनाएं पूरी दिल्ली में लागू होगी
जेपी नड्डा ने कहा “महिलाओं को सशक्तिकरण, जो लोग काम करने वाले हैं, गरीब कल्याण का काम करे उसे मुख्यधारा में लाने का काम किया जाए, उन सभी को ताकत देने का माध्यम कमल का फूल है। हम आपसे वायदा करते हैं कि हमारी सारी योजनाएं एनडीएमसी के क्षेत्र में भी और एमसीडी के क्षेत्र में भी लागू होगी।”
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी के नताओं पर बरसीं बांसुरी स्वराज, बोलीं सहानुभूति कार्ड खेलकर खुद को पीड़ित दिखाते हैं