सीएम रेखा गुप्ता ने किया कमाल, एक ही दिन में लगा डाले 1 लाख पौधे, बोलीं अभियान हरित दिल्ली के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को हरित दिल्ली की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए छावला क्षेत्र स्थित बीएसएफ कैंप में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम न सिर्फ एक पर्यावरण संरक्षण का प्रयास रहा बल्कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा बीएसएफ के जवानों के त्याग और बलिदान के सम्मान एवं उनके उत्साहवर्धन का जरिया भी रहा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पौधारोपण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजगता और मातृत्व के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह अभियान हरित दिल्ली के लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है कि आम के 1,000 पौधे तथा दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में एक लाख पौधे लगाए गए।
सीएम रेखा गुप्ता ने बीएसएफ के जवानों से बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सामान्य वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है बल्कि दिल्ली के पर्यावरण, हवा तथा आने वाली पीढ़ियों के भविष्य में निवेश है। यह पौधे वृक्ष बन न सिर्फ दिल्ली को छांव देंगे बल्कि साथ ही दिल्ली की हवा को भी स्वच्छ रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने बीएसएफ की सराहना करते हुए अपने एक्स पोस्ट के जरिए कहा है ‘मै सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानो को नमन करती हूं, जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान ने राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत की है। आज, जब वे देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ इस हरित मिशन में भी अपना योगदान दे रहें हैं, यह अभियान और भी अर्थपूर्ण हो जाता है।’
रेखा गुप्ता ने बीएसएफ कैंप के जवानो की पानी समस्या का संज्ञान भी लिया। जवानो की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि यह कितना गंभीर समस्या है कि जो जवान हमारे लिए रक्त बहाने से नहीं हिचकते उन्हें पानी जैसे मूलभूत समस्या से जूझना पड़ा, आज तक इनके पास पानी की पाइपलाइन नहीं पहुंची। निसंदेह यह पिछली सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
सीएम गुप्ता ने सभी जवानों से वादा किया कि दिल्ली सरकार जल्द तुरंत प्रभाव से पाइपलाइन बिछा कर आप सब तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में महापौर राजा इक़बाल सिंह, बीएसएफ आईजी संजय गौड़, डीआईजी पीएस भट्टी और बीएसएफ के जांबाज़ जवान मौजूद थे।