स्वच्छता एक दिन का कार्य नहीं, हम मिलकर गंदगी हटाएंगे, बोले कपिल मिश्रा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को अरुणा नगर, मजनू का टीला स्थित दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DTTDC) के इंजीनियरिंग विंग मुख्यालय में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के टूरिज्म विभाग और DTTDC के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। कपिल मिश्रा ने ना केवल स्वयं सफाई कार्य में भाग लिया बल्कि परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण भी किया और साथ ही कर्मचारियों को इसे नियमित रूप से बनाए रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा जब हर नागरिक और हर सरकारी संस्था इसे अपनी जिम्मेदारी समझेगी।
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं बल्कि यह हमारी आदत और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए। हमें दिल्ली को ‘कूड़े से आज़ादी’ महा-अभियान को जनसहयोग के साथ आगे बढ़ाना है। हम सब मिलकर न सिर्फ गंदगी हटाएंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और गरिमामयी दिल्ली बनाएंगे। स्वच्छता से ही विकास का मार्ग निकलेगा।
पर्यटन मंत्री ने ये भी कहा कि स्वच्छता अभियान अब एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है। स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। अब जबकि नागरिक पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं, ऐसे में महात्मा गांधी द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है।
अभियान के दौरान परिसर से कचरा हटाने, सार्वजनिक स्थानों को व्यवस्थित रखने और कचरा निस्तारण की बेहतर व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए गए। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे अपने कार्यस्थल को न केवल साफ रखेंगे बल्कि आगंतुकों के लिए एक स्वच्छ और अनुशासित वातावरण प्रस्तुत करेंगे।