Chhaava World Tv Premiere: अब टीवी पर आ रही है फिल्म ‘छावा’, जानिए कब और किस चैनल पर देखने को मिलेगी

संगीता श्री। इस वर्ष की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली फिल्म छावा (Chhaava) सिनेमाघर और ओटीटी के बाद अब टीवी पर भी आ रही है। चैनल स्टार गोल्ड (Star Gold) रविवार 17 अगस्त को रात 8 बजे फिल्म ‘छावा’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करेगा।
बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाकर धूम मचा दी थी
‘छावा’ (Chhaava) फिल्म इस साल फरवरी में प्रदर्शित हुई थी। छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के वीर सुपुत्र संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) के जीवन और वीरता पर केन्द्रित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रूपये कमाकर ऐसी धूम मचाई जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
विकी कौशल ने संभाजी बनकर शानदार अभिनय का परिचय दिया
फिल्म में विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने औरंगजेब (Aurangzeb) का किरदार निभाकर अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया। तो वहीं संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई भोंसले की भूमिका रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने भी अच्छे से की। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन (Dinesh Vijan) और निर्देशन लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) ने किया है।
यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan: यशराज की War 2 हुई रिलीज, 25 बरस बाद भी बरकरार है ऋतिक का जादू