Chaitra Navratri 2025: झंडेवाला देवी मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ माँ कुष्मांडा की पूजा अर्चना हुई

नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन माँ भगवती के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गईl माँ का यह स्वरूप भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला हैं l

मंदिर में 260 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि मंदिर में आने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। कोई भी अप्रिय घटना न हो एवं व्यवस्था सुचारं रूप से चलती रहे इसका ध्यान रखा जाता है। मंदिर में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से मंदिर के सुरक्षा विभाग के सेवादार व पुलिस कर्मी अपने अधिकारिओं के साथ प्रत्येक गति विधि पर नजर रखते हैं।

प्रत्येक दिन झंडेवाला देवी मंदिर के यू-टयूब चैनल, फेसबुक, वेबसाइट, एवं मंदिर की एप्लीकेशन द्वारा प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण किया जाता है l

हर बार की भांति मंदिर के मेहंदी केंद्र से प्रशिक्षण ले रही कन्याओं द्वारा बहनों को प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक निःशुल्क मेहंदी लगाई जाती है। निःशुल्क चाय और शर्बत के अतिरिक्त मदर डेयरी/अमूल डेयरी द्वारा अपने उत्पादों का स्टॉल भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना है जहां भक्तों को विशेष छूट प्रदान की जाती है। कल चतुर्थ दिवस् माँ के पांचवे स्वरूप स्कन्दमाता देवी जी की पूजा एवं अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में नवरात्र उत्सव की धूम-धाम, भक्तों को प्रसाद और पताका बांटने की भी बड़ी व्यवस्था

Related Articles

Back to top button