Chaitra Navratri 2025: दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में नवरात्र उत्सव की धूम-धाम, भक्तों को प्रसाद और पताका बांटने की भी बड़ी व्यवस्था

प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व आज रविवार 30 मार्च से आरंभ हो कर 6 अप्रैल 2025 तक बड़ी धूम-धाम से मनाया जायेगा। इस अवसर के लिये सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।
इस अवसर पर साधारणतः लाखों भक्त माँ झंडेवाली देवी जी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं। इस बार भी मंदिर द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के सारे प्रबंध किये गये हैं।
निकासी द्वार पर मिलेगा भंडारे का प्रसाद
रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय साइड से मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा। भक्त माँ के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहाँ उन्हे माँ के भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। मंदिर में चुन्नी, फूल माला या किसी भी प्रकार के प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था नही है। कोई भक्त बाहर की कोई वस्तु लेकर न आयें।
नवरात्र से दो-तीन दिन पहले से अनेक स्थानों के मंदिरों से भक्तजन ज्योत लेने आते हैं। उनके ठहरने, भोजन प्रसाद आदि की सभी सुविधाएं मंदिर की ओर से प्रदान की जाती हैं।
भक्तों को बांटी जाएगी 10 हज़ार भगवा पताकाएं
नव संवत 2082 के स्वागत हेतु भक्तों में वितरण हेतु 10 हजार भगवा पताकाएं बांटने की भी व्यवस्था की गई है ताकि भक्तजन अपने घरों पर पताका फहरा सकें। नव संवत के प्रथम सूर्योदय को प्रातः 6 बजे अर्ध्य देकर स्वागत के प्रबंध किए गए है।
प्रात: 4-00 बजे व साँय 7-00 बजे माँ की आरती होगी व सुबह से शाम तक विभिन्न कीर्तन मंडलियां भवन प्रांगण में मां का गुणगान करेंगी। सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा यू-टयूब व फेसबुक पर किया जायेगा। सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 260 सीसीटीवी कैमर लगाये गये हैं और मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Navratri 2025: नवरात्र में आकाशवाणी हर रोज करेगा माता रानी के भजनों का विशेष प्रसारण