कंबोडिया नरेश सिहमोनी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, G20 में भारत की अध्यक्षता के लिए दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 30 मई को राष्ट्रपति भवन में कंबोडिया के नरेश नोरोडोम सिहामोनी से मुलाकात की, जो 29-31 मई, 2023 तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और सिहामोनी ने दोनों देशों के बीच गहरे सभ्यतागत संबंधों, मजबूत सांस्कृतिक और जन-जन के बीच संपर्क के बारे में चर्चा की।

पीएम मोदी ने सिहामोनी को क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कंबोडिया के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के भारत संकल्प का आश्वासन दिया। महामहिम ने विकास के लिए सहयोग में भारत की पहलों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, और जी-20 में भारत की अध्यक्षता के लिए अपनी ओर से सराहना की और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

Related Articles

Back to top button