Delhi BJP Manifesto 2.O: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी किया, छात्रों, युवाओं और ऑटो टैक्सी ड्राइवर के लिए किए बड़े ऐलान

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं प्रदेश सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर की उपस्थिती में एक पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र 2 जारी किया और कहा की मेरा लोगों के बीच जाने का अनुभव बताता है की दिल्ली वाले भाजपा के साथ चलने का मन बना चुके हैं।
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा की चुनाव संचालन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, संकल्प पत्र समिति के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद मनोज तिवारी, योगेन्द्र चांदोलिया, प्रवीन खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल मंच पर उपस्थित थे और प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने पत्रकार सम्मेलन का संचालन किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकसित दिल्ली संकल्प पत्र 2025 के दूसरे भाग के लिए हम सबके सामने आया हूं और हमारा संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने का है और संकल्प से सिद्धी तक की यह यात्रा हम अगले पांच वर्षों में पूरी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की जहां भी सरकारें रही जनकल्याण उनकी प्राथमिकता रही, उनका केन्द्र बिंदु रहा। केन्द्र में हमारी सरकार है और हमने राज्यों की सहयोग से नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया।
पीएम मोदी ने 80 करोड़ लोगों को भोजन दिया
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में एक आप-दा सरकार तो है लेकिन जब देश में कोविड जैसी आपदा आई तो उस वक्त भी नरेन्द्र मोदी ही जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आई, 80 करोड़ लोगों को भोजन दिया और मुफ्त में वैक्सीन लगवाने का काम किया और उस आपदा से सबको बाहर निकाला।
जो 60 साल से कांग्रेस नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने कर दिखाया
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो 60 साल से कांग्रेस नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में करके दिखाया जब नदियों को जोड़ने और उसके ऊपर जल विद्युत योजना लगाने के लिए 44605 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मंजूर किया। जलजीवन मीशन के तहत पहाड़ों में 17000 फीट हाईट पर नल से स्वच्छ जल आता है लेकिन आप-दा ने दिल्ली में जल जीवन मीशन लागू नहीं किया।
केजरीवाल ने आयुष्यमान योजना को लागू क्यों नहीं किया
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी बताएं कि उन्होंने जलजीवन मीशन, आयुष्यमान योजना इत्यादी को लागू क्यों नहीं किया। सच्चाई है कि राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आप-दा ने जनकल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया।
केन्द्र और दिल्ली की मोदी सरकार मिलकर काम करेगी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही यातायात, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को हल करेंगे। दिल्ली वालों को बेहतर कल और बेहतर आज देने का प्रयास करेंगे। पड़ोसी राज्यों पर हम इनके तरह बहाने नहीं बनाएंगे। केन्द्र में मोदी सरकार और दिल्ली में भी मोदी सरकार मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में दलालों को खत्म कर दिया है। डीवीटी (डायरेक्ट वैनिफिट ट्रांसफर) इसके तहत हमने जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस हमारी पहली प्राथमिकता है।
कोरोना में ऑक्सीजन नहीं थी, केजरीवाल ने 2026 करोड़ का घोटाला किया
भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में आप-दा (केजरीवाल सरकार) के कारण कोविड महामारी के दौरान, ऑक्सीजन एवं बेड, नहीं मिलते थे उस वक्त केजरीवाल ने सैकड़ों करोड़ रुपये शराब माफियाओं के माफ कर 2026 करोड़ रुपये का घोटाला किया।
कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में लेकर नहीं गए
अनुराग ठाकुर ने कहा “मेरा सवाल है कि ऐसी क्या रिपोर्ट थी कि आप कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में लेकर नहीं गए। अपनी भाषण के लिए विधानसभा के सत्र बुलाने वाले केजरीवाल बताएं कि उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड में 28000 करोड़ रुपये के घोटाला पर चर्चा क्यों नहीं करवाई, 65000 फर्जी लैब टेस्ट जो मोहल्ला क्लीनिक में हुए उस पर चर्चा क्यों नहीं करवाई, शीशमहल घोटाला आखिर इनपर चर्चा क्यों नहीं करवाई।”
भाजपा सरकार बनते ही SIT से जांच करवाएंगे
पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही मोहल्ला क्लीनिक घोटाला, क्लासरुम घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, जलबोर्ड घोटाले की जांच के लिए एसआईटी की गठन करके जांच करवाएंगे। 2014 से 2024 तक के मोदी सरकार में किसी ने एक रुपये के घोटाले का आरोप नहीं लगा पाया और 2001 से 2014 तक मोदी जी मुख्यमंत्री थे उस वक्त भी कोई आरोप नहीं लगे लेकिन आज आप-दा सरकार ने दिल्ली के राजस्व को घाटे में कर दिया है।
शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार ने कई बड़े काम किए
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति भाजपा ने 34 सालों के बाद लाई थी और शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार ने कई बड़े काम किए हैं- 2014 में 16 आईआईटी थे जो आज 23 हो गए हैं, आईआईएम 13 से बढकर 20 हो गए हैं, 9 आईआईआईटी जो आज 25 हो गए है और 8 एम्स बढ़कर 24 हो गए, 308 मेडिकल कॉलेज थे बढ़कर 706 हो गए।
भाजपा नेता ने आगे कहा “इसके अलावा आटीआई 11847 से बढ़कर 14955, यूनिवर्सिटी मात्र 723 थी, वह 1147 पार कर गई है। हमने 10 हजार से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब खोलकर साइंस को बढ़ावा दिया। स्टार्ट अप 1,20,000 है। दिल्ली की सरकारी स्कूलों के लिए हमारी सरकार आते ही जरुरतमंद छात्रों को के.जी. से लेकर पी.जी. तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा “हमने देश में जहां भी भाजपा की सरकार है वहां यू.पी.एस.सी. और राज्य सरकार की पी.सी.एस. की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक शिक्षा राशि देने और साथ ही उनके आने जाने का किराया देने की भी व्यवस्था की है।
युवाओं को 15000 रुपये की राशि प्रदान करेंगे
अनुराग ठाकुर ने कहा “दिल्ली में सरकार बनते ही हम युवाओं को 15000 रुपये की राशि प्रदान करेंगे ताकि वह अच्छे संस्थान में अपनी तैयारी कर सके और साथ ही उन्हें आने जाने का किराया भी हम उपल्ध कराएंगे। आवेदन शुल्क भी दो एटेम्पट तक प्रतिपूर्ति भी हमारी सरकार करेगी। यह मोदी की गारंटी है जो पूरा होने की गारंटी है।”
बारिश में दिल्ली झीलों के शहर में तब्दिल हो जाती है
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में 15 दिनों की बारिश में पूरा शहर झीलों के शहर में तब्दिल हो जाता है चारो तरफ जलमग्न हो जाता है और फिर यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मृत्यु हो जाती है यह दिल्ली को आप-दा वालों ने दिया है।
ओबीसी समाज की अनदेखी केजरीवाल सरकार ने की
भाजपा नेता ने कहा कि ओबीसी समाज की अनदेखी करने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है। 5 वर्षों में केवल पांच एससी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की है जबकि इन्होंने एससी समाज से उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी। लेकिन मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में एससी-एसटी और ओबीसी उद्यमियों के लिए ढाई गुना की वृद्धि की है। 34.5 लाख एससी एसटी और ओबीसी छात्रों को 3546 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मोदी सरकार ने प्रदान की है।
छात्रों को 1000 रुपये स्टाइपन देंगे
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में तकनीकी पाठ्यक्रम आईटीआई और स्कील सेंटर में पढ़ रहे अनुसूचित छात्रों के लिए डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टाइपन योजना के अंतर्गत 1000 रुपये स्टाइपन देने का हम ऐलान करते हैं।
ऑटो टैक्सी ड्राइवर के लिए भी किए बड़े ऐलान
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप-दा वालों ने ऑटों वाले के लिए पिछले 11 सालों में कुछ नहीं किया सिवाय ऑटो के पीछे अपनी फोटो लगाने के। इसलिए अरविंद केजरीवाल से मेरी खुली चुनौती है कि ऑटो ड्राइवर वालों के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना नहीं की और क्यों उन्हें मुलभूत फायदों से दूर रखा गया।
उन्होंने कहा “ऑटो टैक्सी ड्राइवर के लिए हम ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे और 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा ऑटो-टैक्सी ड्राइवर के लिए करेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले ऑटो टैक्सी ड्राइवर के बच्चों को स्कॉलरशीप देने का काम हम देंगे। ऑटो और टैक्सी का बीमा करने में भी भाजपा रियायत देगी।”
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले तीन सालों में हम दुनिया के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर करने का काम मोदी सरकार ने किया है और साथ ही 4 करोड़ पक्के मकान दे दिए और तीन करोड़ लोगों को देने के लिए हमने पक्के मकान दे दिए हैं। 12 करोड़ बहनों को गैस के सिलेंडर बना दिया और 13 करोड़ शौचालय बना दिया। हर घर से नल से जल देने का काम किया।
कमजोर वर्ग और रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेंगे कई बड़े लाभ
भाजपा नेता ने कहा कि कमजोर वर्ग से आने वाले बहन भाईयो को, घरो में काम करने वाले भाईयों-बहनों को और सफाई कर्मचारियों के लिए हम वेलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे और उन्हें भी जीवन बीमा 10 लाख रुपये का लाभ, 5 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा के साथ ही उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही छह महीनें की पेड मैटरनिटी लीव भी भाजपा सरकार करने जा रही है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत दिल्ली में 1,90,000 रेहड़ी-पटरी वालों को इसका लाभ हुआ और अब दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही सीधे 4 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को इसका लाभ होगा लेकिन आप-दा सरकार ने तो रेहड़ी पटरी वालों से उगाही करते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं। आप-दा वालों के तो कई स्लीपर सेल हैं जो लगातार उन्हें परेशान करते रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि रेहड़ी पटरी भाईयों-बहनों को अब धरना प्रदर्शन करने की जरुरत नहीं है क्योंकि भाजपा की सरकार आते ही हम हर वह सुविधा प्रदान करेंगे। जहां जहां झुग्गियां थी वहां-वहां पक्के मकान देने का काम मोदी सरकार ने किया है। 4 करोड़ लोगों को हमने पक्का मकान देने का काम किया है। इसके साथ ही तीन करोड़ और पक्के मकान की मंजूरी हो गई है। इसलिए दिल्लीवालों से कहना चाहते हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान के तहत सभी को पक्के मकान देने का काम करेंगे।
भाजपा का संकल्प दिल्ली के सर्वांगिण विकास का आधार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा का संकल्प दिल्ली की जनता के बहुमुखी विकास और दिल्ली के सर्वांगिण विकास का आधार बन रहा है। आज जिन बातों को हमने अपने मेनिफेस्टों में शामिल किया है, वह दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान बिना किसी बहाने और आरोप के किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो का दूसरा भाग दिल्ली के युवाओं, रेहड़ी पटरी वालो, ऑटो एवं टैक्सी चालकों के साथ-साथ सफाई कर्मियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
श्री सचदेवा ने कहा कि युवाओं के भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर संभव वित्तीय सहायता मिले इसी क्रम में भाजपा दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति की जायेगी। साथ ही तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड की भी व्यवस्था भी हमने किया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था कर भाजपा ने उन्हें दिल्ली के विकास के मुख्यधारा में उन्हें जोड़ने का काम किया है।