Atishi Resigns: आतिशी मार्लेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, एलजी ने भंग की विधानसभा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को राज निवास में जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी।

आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की जहां उन्होंने BJP के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों से हराया। हालांकि, यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए सिर्फ एक छोटी राहत थी, क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज जैसे कई बड़े नेता हार गए।

आतिशी मार्लेना ने जीत के बाद कहा था कि वह कालकाजी के लोगों की आभारी हैं जिन्होंने उन पर भरोसा जताया। इस चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया, जबकि AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई। 27 साल बाद बीजेपी को दिल्ली में इतनी बड़ी जीत मिली है।

यह भी पढ़ें- Delhi Election Result 2025: दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत, जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया, प्रचंड जीत के बाद बोले पीएम मोदी

Related Articles

Back to top button