Apollena: अंतरिक्ष की दुनिया दिखाएगा नया सीरियल ‘अपोलीना’, इस दिन से शुरू हो रहा है कलर्स चैनल पर
संगीता श्री। कलर्स चैनल (Colors Channel) 3 दिसंबर से एक नया सीरियल ‘अपोलीना’ (Apollena: Sapno Ki Unchi Udaan) शुरू करने जा रहा है। चैनल ने सीरियल को प्राइम टाइम की जगह शाम 6 बजे के समय में दिखाने का फैसला लिया है। यह एक ऐसा सीरियल होगा जिसकी कहानी अंतरिक्ष की दुनिया पर केन्द्रित है। हालांकि इससे पहले सब टीवी (Sony Sab) ने एक ऐसा सीरियल ‘बड़ी दूर से आए हैं’ (Badi Door Se Aaye Hai) दिखाया था जिसके पात्र किसी दूसरे गृह से आए हैं।
क्या है सीरियल की कहानी
लेकिन ‘अपोलीना’ (Apollena) में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई है जो भारत की पहली अंतरिक्ष यात्री बनने का स्वप्न देखती है। इसलिए सीरियल का पूरा नाम ‘अपोलीना-सपनों की ऊंची उड़ान’ (Apollena: Sapno Ki Unchi Udaan) रखा गया है।
सीरियल में जहां अपोलीना (Apollena) अंतरिक्ष की उड़ान भरने को आतुर है। वहाँ उसके जीवन में इसे पूर्व एक ऐसी घटना घटती है जहां उसके पिता को झूठे आरोप में फंसाकर बदनाम कर दिया जाता है। इससे अपोलीना (Apollena) को भी लोग गद्दार की बेटी कहने लगते हैं। यह देख वह जहां अपने पिता के खोये सम्मान को वापस लाना चाहती है। वहाँ वह अपने पिता के इस सपने को भी पूरा करने के लिए संकल्प लेती है, जो उसे अंतरिक्ष यात्री बनाना चाहते हैं।
बेटी द्वारा पिता के सपनों को पूरे करने के कथानक पर ‘एवरेस्ट’ सीरियल भी आया
एक बेटी द्वारा पिता के सपनों को पूरे करने के कथानक पर स्टार प्लस (Star Plus) पर एक सीरियल ‘एवरेस्ट’ (Everest Serial) भी आया था। जहां नायिका एवरेस्ट (Everest) पर विजय पाकर पिता की इच्छा पूरी करती है।
अभिनेत्री अदिति शर्मा बनी हैं ‘अपोलीना’
‘अपोलीना’ (Apollena) में शीर्षक भूमिका में अभिनेत्री अदिति शर्मा (Aditi Sharma) है। जबकि उसके पिता गिरधर शुक्ला की भूमिका अभिनेता संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) को मिली है। अदिति (Aditi Sharma) कहती है-‘’यह मेरे दिल को छू लेने वाला पल है।‘’
यह भी पढ़ें- Housefull 5 फिल्म की कास्ट का हुआ खुलासा, जानिए इस बार फिल्म में कौन कौन हैं